सार
मदरसे के ट्रस्टी ने टीचर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। टीचर घटना के बाद से लापता है।
Madrassa viral video: महाराष्ट्र के एक प्राइवेट मदरसा के शिक्षक का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो थाणे क्षेत्र के एक मदरसा का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक शिक्षक छोटे बच्चे को छड़ी से बुरी तरह से पीटते हुए दिख रहा है। महज 23 सेकेंड में उसने बच्चे को 26 डंडे मारे हैं। हालांकि, मदरसा का यह वीडियो बीते साल नवम्बर महीने का बताया जा रहा है। मदरसे के ट्रस्टी ने टीचर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। टीचर घटना के बाद से लापता है।
बच्चे ने पाठ याद नहीं किया तो कर दी थी पिटाई
मदरसा ट्रस्टी द्वारा कराए गए एफआईआर के अनुसार बीते 24 नवम्बर 2022 को दीनी मदरसा में पढ़ाने वाले एक शिक्षक ने बच्चों को कुछ होमवर्क दिया था। शिक्षक ने उसे कोई पाठ याद करने को कहा था। लेकिन छात्र उसे याद नहीं किया था। जब शिक्षक क्लास में पहुंचा तो उसने बच्चों से होमवर्क में दिए गए पाठ को सुनाने को कहा। पीड़ित बच्चा उसे सही ढंग से सुना नहीं सका। इससे नाराज होकर शिक्षक ने बुरी तरह से पिटाई कर दी थी। छात्र भिवंडी इलाका का ही रहने वाला बताया जाता है जहां कि मदरसा स्थित है। 32 वर्षीय शिक्षक फहाद भगत नूरी गुजरात का रहने वाला था। वह बच्चों को मदरसा में रहकर तालीम देता था।
वीडियो वायरल होने के बाद मदरसा ट्रस्टी ने कराया एफआईआर
दरअसल, बच्चे की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद मदरसा के ट्रस्टी ने शिक्षक फहाद भगत नूरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया। लेकिन एफआईआर दर्ज होने की सूचना के बाद से वह फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जा चुका है। पुलिस टीम उसकी तलाश में जुटी है। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। एफआईआर के अनुसार मदरसा दारुल उलूम हसनैन करीमन से जुड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें: