दिल्ली से अयोध्या के लिए उड़ान भरी इंडिगो की फ्लाइट में जमकर जय श्रीराम के नारे लगे। 

Maharishi Valmiki international Airport first flight: अयोध्यानगरी में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को किया। महर्षि वाल्मिकी के नाम पर स्थापित इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिल्ली से पहली फ्लाइट पहुंची। दिल्ली से अयोध्या के लिए उड़ान भरी इंडिगो की फ्लाइट में जमकर जय श्रीराम के नारे लगे।

Scroll to load tweet…

अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले फेज का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इंडिगो की पहली फ्लाइट दिल्ली से अयोध्या के लिए उड़ान भरी। फ्लाइट के कैप्टन आशुतोष शेखर ने फ्लाइट से पहले अयोध्या उड़ान की घोषणा करने के साथ यात्रियों का स्वागत किया। फ्लाइट से पहले एयरपोर्ट पर यात्रियों और स्टाफ ने केक काटा। विमान में चढ़ते समय यात्रियों ने भगवा झंडे भी ले रखे थे। फ्लाइट कैप्टन आशुतोष की घोषणा के बाद यात्रियों ने जय श्रीराम की नारेबाजी शुरू कर दी।

यह मेरे लिए गर्व की बात: कैप्टन आशुतोष शेखर

फ्लाइट कैप्टन आशुतोष शेखर ने कहा: यह मेरे लिए गर्व की बात है कि इंडिगो ने मुझे इस महत्वपूर्ण फ्लाइट की कमान सौंपी है। यह इंडिगो और हमारे लिए खुशी की बात है। हमें उम्मीद है कि हमारे साथ आपकी यात्रा सुरक्षित और स्वस्थ होगी।