सार

दिल्ली पुलिस ने भजनपुरा इलाके में सड़क पर बने मंदिर और मजार को हटा दिया है। इस दौरान इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने रविवार सुबह भजनपुरा इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। यहां सड़क पर बने हनुमान मंदिर और मजार को हटा दिया गया। पूरी कार्रवाई बेहद शांतिपूर्ण तरीके से हुई। प्रशासन द्वारा मंदिर और मजार के प्रबंधक को पहले ही अतिक्रमण हटाने के बारे में सूचना दे दी गई थी। 

पुलिस ने दोनों समुदाय के लोगों से इस बारे में बात की थी। रविवार अहले सुबह से ही पुलिस का अभियान शुरू हो गया। मंदिर और मजार के आसपास के इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई। सड़क पर निकलने वाली गलियों में बैरिकेड लगाए गए और वहां पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई। लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की गई। पुलिस की तैयारी और दोनों समुदाय के लोगों से पहले की गई बातचीत का असर रहा कि अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ।

PWD की सड़क पर किया गया था अतिक्रमण
मंदिर तोड़े जाने से पहले पुजारी ने भगवान हनुमान की मूर्ति को हटा दिया था। मंदिर और मजार तोड़ने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया। सीलमपुर के एसडीएम शरत कुमार अतिक्रमण हटाए जाने के वक्त मौके पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि यह PWD की सड़क है। संबंधित व्यक्तियों को खुद संरचना हटाने के लिए नोटिस दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसे नहीं हटाया, इसलिए इसे आज हटा दिया गया।