सार

जम्मू के अखनूर सेक्टर के खौर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निगरानी कर रहे सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया है। एक आतंकवादी मारा गया है।

नई दिल्ली। जम्मू के अखनूर सेक्टर के खौर में शनिवार अहले सुबह सेना के जवानों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया। यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर पाकिस्तान की ओर से आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की। सुरक्षा बलों ने आतंकियों को देखा तो फायरिंग कर दी। गोली लगने से एक आतंकी की मौत हो गई। साथी आतंकी उसका शव लेकर उल्टे पांव पाकिस्तान भाग गए।

सेना के अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात चार आतंकियों के सीमा पार करने का पता चला था। वे अपने साथ भारी मात्रा में हथियार लेकर घुसपैठ कर रहे थे। निगरानी के लिए लगाए गए डिवाइस से आतंकियों की हलचल का पता चला था। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना के जवानों ने घुसपैठ कर रहे आतंकियों पर भारी गोलीबारी की, जिससे एक आतंकी की मौत हो गई। बाकी बचे तीन आतंकी उसका शव लेकर पाकिस्तान लौट गए।

चार आतंकवादियों ने की थी घुसपैठ की कोशिश

व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने एक्स पर पोस्ट किया, “अखनूर के आईबी सेक्टर खौर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई है। 22/23 दिसंबर की रात को अपने निगरानी उपकरणों के माध्यम से चार आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि देखी गई। इसके बाद आतंकियों पर प्रभावी ढंग से गोलीबारी की गई। आतंकवादियों को एक शव को आईबी के पार वापस खींचते देखा गया।”

 

 

यह भी पढ़ें- पुंछ हमला: मोबाइल इंटरनेट बंद, आतंकियों की तलाश जारी, मुठभेड़ वाली जगह से मिले तीन शव

पुंछ जिले में चल रहा आतंकियों का तलाशी अभियान

दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के जवानों पर घात लगाकर हमला करने वाले आतंकियों की तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार शाम करीब 3.45 बजे ढेरा की गली इलाके में आतंकवादियों के सेना के दो वाहन पर हमला किया था। इसके चलते चार सैनिकों की मौत हुई है और तीन घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ें- दुनिया को सफलता के मंत्र देने वाले विवेक बिंद्रा ने पत्नी को बेरहमी से पीटा, पूरे शरीर पर जख्म