- Home
- National News
- मालदीव ने इसरायली पर्यटकों पर लगाया बैन तो इसरायल के डिप्लोमैट्स ने भारत के इन पर्यटन स्थलों पर जाने का दिया सुझाव
मालदीव ने इसरायली पर्यटकों पर लगाया बैन तो इसरायल के डिप्लोमैट्स ने भारत के इन पर्यटन स्थलों पर जाने का दिया सुझाव
| Published : Jun 03 2024, 04:58 PM IST
मालदीव ने इसरायली पर्यटकों पर लगाया बैन तो इसरायल के डिप्लोमैट्स ने भारत के इन पर्यटन स्थलों पर जाने का दिया सुझाव
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
14
भारत में इसरायली दूतावास ने इसरायली पयर्टकों को भारतीय पर्यटन स्थलों की खूबसूरती और मनोरम जगहों के बारे में विस्तार से बताया है। इसरायली डिप्लोमैट्स ने कहा कि भारत, इसरायली टूरिस्टों का हार्दिक स्वागत करने के साथ बेहद आदर सत्कार भी करता है।
24
इसरायली दूतावास ने भारत के कई पर्यटनस्थलों को सुझाते हुए यह कहा कि उनके डिप्लोमैट्स इन जगहों पर घूम चुके हैं और यह इसरायलियों को बेहद पंसद आएगी।
34
भारत के तमाम समुद्रतट बेहद खूबसूरत और घूमने लायक हैं। इन जगहों पर आतिथ्य भी बहुत शानदार है।
44
भारत में इसरायली दूतावास ने ट्वीट करके लक्ष्यद्वीप, गोवा, केरल और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के समुद्रतटों पर छुट्टियां बिताने का सुझाव दिया है।
यह भी पढ़ें: