सार

मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने रविवार को इंडिया ब्लॉक की मीटिंग बुलाई है। आज दिन में 11 बजे मीटिंग में चुनाव नतीजों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। 

नेशनल न्यूज। लोकसभा चुनाव के सातों चरण के मतदान के बाद अब सभी दलों की नजर 4 जून को आने वाले परिणामों पर है। एक तरफ एग्जिट पोल के नतीजे लगातार तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने के दावा कर रहे है तो वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन भी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही है। फिलहाल चुनाव परिणामों को लेकर रणनीति बनाने के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने एक मीटिंग 11 बजे बुलाई है। यह भी बताया जा रहा है कि 11 बजे इंडिया गठबंधन के साथ मीटिंग के बाद दोपहर 1 बजे कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं की बैठक दोपहर 1 बजे भी की जाएगी। 

कर्नाटक सीएम, राजस्थान के पूर्व सीएम गहलोत, सचिन पायलट भी होंगे
इंडिया ब्लॉक की मीटिंग में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट समेत कई नेताओं के इस बैठक में शामिल होने की उम्मीद है। बैठक में वोटों की गिनती के दिन 4 जून के आंकलन की तैयारियों को लेकर बैठक की जानी है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि बैठक का सीधा प्रसारण किया जाएगा। मीटिंग में कांग्रेस, सपा, सीपीआईएम, सीपीआई, डीएमके जेएमएम, आप, राजद, शिवसेना (बीटी), एनसीपी (शरद पवार) शामिल रहेंगे।

एग्जिट पोल में 400 पार की भविष्यवाणी सच
इंडिया गठबंधन की माने को चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे। एग्जिट पोल्स में पहले ही एडनीए को पूर्ण बहुमत से सरकार बनाए जाने की बात कही जा रही है। कुछ एग्जिट पोल तो भाजपा की 400 पार की भविष्यवाणी को भी सच बता रहे हैं।