सार

प बंगाल में विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीखें जैसे जैसे पास आती जा रही हैं, सियासी बयानबाजी भी तेज हो रही है। जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। वहीं, ममता ने इन आरोपों पर सिलीगुड़ी से पलटवार किया। 

कोलकाता. प बंगाल में विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीखें जैसे जैसे पास आती जा रही हैं, सियासी बयानबाजी भी तेज हो रही है। जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। वहीं, ममता ने इन आरोपों पर सिलीगुड़ी से पलटवार किया। 

पीएम मोदी ने महिला सुरक्षा को लेकर ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा। इस पर पलटवार करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, परिवर्तन बंगाल में नहीं, दिल्ली में होगा। उन्होंने कहा, वे (पीएम मोदी) कहते हैं कि बंगाल में महिला सुरक्षित नहीं है। लेकिन वे यूपी, बिहार और अन्य राज्यों को देखें। बंगाल में महिला सुरक्षित है।

ममता ने सिलीगुड़ी में निकाला मार्च
ममता बनर्जी ने सिलीगुड़ी में पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों के विरोध में पैदल मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने कहा, 'खेला होबे' हम खेलेने के लिए तैयार हैं। मैं आमने सामने के लिए तैयार हूं। अगर भाजपा वोट खरीदना चाहती है, तो पैसे ले और टीएमसी को वोट करे। 
 
क्या कहा पीएम मोदी ने?
पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल ने परिवर्तन के लिए ही ममता दीदी पर भरोसा किया था। लेकिन दीदी और उनके काडर ने ये भरोसा तोड़ दिया। इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा। इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया। यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया। 

उन्होंने कहा, आज बंगाल में मां-माटी-मानुष की क्या स्थिति है, ये आप भली भांति जानते हैं। मां पर गली-गली में हमले होते हैं। घर में घुसकर मां पर हमले होते हैं। हाल में 80 साल की बूढ़ी मां के साथ हुआ है, जो निर्ममता दिखाई गई, उसने इन लोगों का क्रूर चेहरा पूरे भारत को दिखा दिया है। बीते 10 साल में बंगाल की शायद ही कोई मां है, बेटी है, जो किसी न किसी अत्याचार के कारण रोई नहीं है। कोई सवाल न उठा सके इसलिए ये आंकड़े भी छिपाकर बैठ गए हैं।