सार

महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) भगदड़ (Stampede) पर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने BJP पर साधा निशाना - "यह मृत्यु कुंभ (Mrityu Kumbh) है।" अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी किया हमला। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

 

Mamata Banerjee on Mahakumbh: यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) में महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) के दौरान मची भगदड़ (Stampede) पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने तीखा हमला बीजेपी सरकार पर बोला है। हालांकि, ममता बनर्जी के बयान से विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी (BJP) को घेरते हुए उन्होंने कहा कि महाकुंभ में भगदड़ के दौरान हुए हादसा के बाद अब तक सभी 30 मृतकों के शव तक नहीं निकाले गए हैं। ममता बनर्जी ने महाकुंभ को मृत्युकुंभ तक कह दिया है। पश्चिम बंगाल की सीएम के बयान से विवाद खड़ा हो गया है।

पहले जानिए ममता बनर्जी ने क्या कहा?

ममता बनर्जी ने कहा: यह मृत्यु कुंभ (Mrityu Kumbh) है... मैं महाकुंभ (Maha Kumbh) और मां गंगा (Ganga Maa) का सम्मान करती हूं लेकिन यहां कोई प्लानिंग ही नहीं है। कितने लोगों के शव बरामद हुए?

उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि VIP लोगों के लिए 1 लाख रुपये तक देकर टेंट की सुविधा है लेकिन गरीबों के लिए कोई इंतजाम नहीं। बड़ी भीड़ में भगदड़ (Stampede in Prayagraj) जैसी स्थिति बन सकती है लेकिन व्यवस्था होनी चाहिए। बीजेपी सरकार ने आखिर क्या योजना बनाई?

अखिलेश यादव ने भी किया BJP पर किया वार

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालु 300 किलोमीटर लंबे ट्रैफिक जाम (Prayagraj Traffic Jam) में फंसे रहे। क्या यही 'विकसित भारत (Viksit Bharat)' है? जब सरकार ट्रैफिक तक नहीं संभाल सकती तो चंद्रमा पर जाने का क्या फायदा?उन्होंने मांग की कि महाकुंभ की अवधि 26 फरवरी से आगे बढ़ाई जाए क्योंकि अभी भी लाखों श्रद्धालु प्रयागराज नहीं पहुंच पाए हैं। विपक्ष ने ट्रेनों की देरी (Train Delay), अव्यवस्था और VIP व्यवस्थाओं को लेकर सरकार को लगातार घेरा है।

BJP सरकार का पलटवार: ऐतिहासिक महाकुंभ 2025

बीजेपी और यूपी सरकार ने महाकुंभ को सफल आयोजन बताया। योगी सरकार के अनुसार, अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती (Ganga Yamuna Saraswati) के संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। बीजेपी ने कहा कि विपक्ष केवल भ्रम की स्थितियां पैदा कर रहा है।

यह भी पढ़ें:

Big News: पटना के कंकरबाग में दिनदहाड़े फायरिंग, STF और पुलिस ने घर घेरा, चार अरेस्ट