त्रिशूर पुलिस ने ऑनलाइन जॉब फ्रॉड में 21 वर्षीय मोहम्मद मिधिलाज को गिरफ्तार किया है। उसने अमेज़न में नौकरी का झांसा देकर एक व्यक्ति से 11 लाख रुपये ठगे। आरोपी कई अन्य ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में भी शामिल है।
Amazon Part Time Job Scam: (त्रिशूर). ऑनलाइन जॉब एजेंसी होने का दावा कर और अमेज़न पार्ट-टाइम प्रमोशन वर्क में निवेश पर भारी मुनाफे का वादा करके 11 लाख रुपये ठगने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मलप्पुरम के नेल्लिकुथ के रहने वाले 21 साल के मोहम्मद मिधिलाज को त्रिशूर रूरल साइबर पुलिस की टीम ने मन्नारक्कड़ से गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई त्रिशूर रूरल जिला पुलिस प्रमुख बी. कृष्णकुमार के नेतृत्व में हुई।
यह धोखाधड़ी वॉट्सऐप और टेलीग्राम अकाउंट्स के ज़रिए ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब से जुड़े मैसेज भेजकर और भरोसा जीतकर की गई थी। इस ठगी का शिकार मानाट्टुकुलम के रहने वाले हरीश रवींद्रनाथ हुए। उनसे बैंक अकाउंट के ज़रिए ग्यारह लाख अस्सी हज़ार नौ सौ तैंतीस रुपये ट्रांसफर करवाए गए। इसके बाद न तो मुनाफ़ा दिया गया और न ही निवेश की गई रकम वापस की गई। हरीश की शिकायत पर त्रिशूर रूरल साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया, जिसके बाद आरोपी को पकड़ा गया। कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
आरोपी मोहम्मद मिधिलाज ने 15 लोगों से अलग-अलग बैंकों में अकाउंट खुलवाए और उनके पासबुक, एटीएम कार्ड और बैंक से जुड़े सिम कार्ड अपने पास रख लिए। इन्हीं अकाउंट्स का इस्तेमाल वह साइबर धोखाधड़ी के लिए करता था। शिकायतकर्ता से ठगे गए पैसों में से पचास हज़ार रुपये भी ऐसे ही एक अकाउंट में ट्रांसफर किए गए थे। मिधिलाज त्रिशूर रूरल साइबर पुलिस स्टेशन में दर्ज एक और ऑनलाइन जॉब फ्रॉड केस में भी आरोपी है, जिसमें उसने पांच लाख रुपये की ठगी की थी। इसके अलावा, एनसीआरपी के तहत तमिलनाडु के चेन्नई साउथ और पश्चिम बंगाल के पार्क स्ट्रीट में भी उसके खिलाफ शिकायतें दर्ज हैं।
