सार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के घर में घुसने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा है। उसके पास से बंदूक और चाकू मिले हैं।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की सुरक्षा में चूक हुई है। कार में सवार एक बदमाश बंदूक और चाकू लेकर उनके घर की ओर बढ़ रहा था। गनीमत रही कि वक्त रहते पुलिस ने उसे पकड़ लिया और बड़ी घटना टल गई।
संदिग्ध व्यक्ति ममता बनर्जी से घर की ओर बढ़ा जा रहा था। सीएम के घर की सुरक्षा के लिए तैनात जवानों की नजर संदिग्ध पर पड़ी। इसके बाद उसे गली में ही पकड़ लिया गया। पुलिसकर्मियों ने हिरासत में लेकर संदिग्ध की तलाशी ली तो बंदूक और चाकू मिला। इसके साथ ही कई एजेंसियों के आईडी कार्ड मिले हैं।
कार में सवार होकर आया था संदिग्ध
संदिग्ध की पहचान शेख नूर आलम के रूप में हुई है। उसके पास से थोड़ी मात्रा में गांजा भी मिला है। आलम कार में सवार होकर आया था। उसकी कार को भी जब्त कर लिया गया है। आज टीएससी शहीदी दिवस मना रही है। इस बीच मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
पुलिस का स्टिकर लगे कार में सवार होकर आया था आलम
कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने कहा कि कोलकाता पुलिस ने सीएम ममता बनर्जी के आवास के पास एक व्यक्ति को रोका है। उसकी पहचान शेख नूर आलम के रूप में हुई है। वह सीएम आवास वाली गली में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। वह जिस कार में सवार था उसपर पुलिस का स्टिकर लगा था। पुलिस, एसटीएफ और विशेष शाखा स्थानीय पुलिस स्टेशन में उससे पूछताछ कर रही है। मामले की जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में हुए पंचायत चुनाव के दौरान खूब हिंसा हुई थी। हिंसा की घटनाओं में एक दर्जन से अधिक लोग मारे गए थे। हिंसा को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी और भाजपा आमने-सामने है। ममता ने आरोप लगाया कि हिंसा में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं की जान गई। वहीं, भाजपा समेत अन्य विपक्षी दलों ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हिंसा करने का आरोप लगाया है।