सार

मणिपुर में हिंसा के चलते जरूरी सामानों की सप्लाई बाधित है। इससे काला बाजारियों की चांदी हो गई है। ब्लैक मार्केट में पेट्रोल 300 रुपए लीटर तक मिल रहा है। सब्जियों के दाम भी बहुत अधिक बढ़ गए हैं।

इंफाल। मणिपुर में हिंसा (Manipur Violence) के बाद जरूरी सामानों के दाम आसमान पर चढ़ गए हैं। राजधानी इंफाल में एक लीटर पेट्रोल के लिए 300 रुपए तक देना पड़ रहा है। इसके साथ ही सब्जियों के दाम में भी 100 फीसदी से अधिक की वृद्धि हुई है। संकट के इस वक्त में काला बाजारी करने वाले लोग चांदी काट रहे हैं।

3 मई को मणिपुर में हिंसा शुरू हुई थी। इसके बाद अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई। पुलिस और सुरक्षा बलों के जवानों की सख्ती के चलते हिंसा की घटनाओं में कमी आई है, लेकिन जरूरी सामानों की सप्लाई प्रभावित होने से लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ब्लैक मार्केट में पेट्रोल 300 रुपए तो डीजल की कीमत 200 रुपए प्रति लीटर

पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल नहीं मिल रहा है, जिसके चलते लोग ब्लैक मार्केट से इसे खरीदने के विवश हो रहे हैं। ब्लैक मार्केट में पेट्रोल 270 से 300 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, डीजल के लिए 200 रुपए प्रति लीटर तक चुकाना पड़ रहा है।

पेट्रोल के लिए लग रही लंबी लाइनें

हिंसा की घटनाओं में कमी होने के चलते सरकार कर्फ्यू में छूट दे रही है। पेट्रोल पंप पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लग रहीं है। इंफाल में रहने वाले तोम्बा सिंह ने कहा कि पेट्रोल के लिए धूप में 2-3 घंटे तक लाइन में लगना पड़ रहा है। मणिपुर में फल, सब्जी, मछली और अन्य खाद्य पदार्थों की कीमत भी बहुत अधिक बढ़ गई है। मूली 180 रुपए, भिंडी 100 रुपए और खीरा 90 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है।

इस बीच मणिपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन (एमपीडीए) ने उपभोक्ता मामले, फूड और जन वितरण मंत्री एल सुसिंद्रो ने अपील की है कि वे कर्फ्यू में छूट के घंटों के दौरान सभी पेट्रोल पंपों को खोलने की अनुमति दें। पीपुल्स एक्शन ऑफ नेशनल डेमोक्रेटिक मूवमेंट ने सभी दुकानदारों से आवश्यक वस्तुओं के दाम नहीं बढ़ाने को कहा है।