- Home
- National News
- ED के 7 सवाल जिसे आधार बनाकर मनीष सिसोदिया को किया फिर अरेस्ट, लंबा वक्त गुजारना पड़ सकता है सलाखों के पीछे
ED के 7 सवाल जिसे आधार बनाकर मनीष सिसोदिया को किया फिर अरेस्ट, लंबा वक्त गुजारना पड़ सकता है सलाखों के पीछे
Manish Sisodia arrest by ED: दिल्ली आबकारी नीति केस में मनीष सिसोदिया की मुश्किलें और बढ़ती दिख रही। सिसोदिया ED के अधिकतर सवालों के जवाब नहीं दे सके। आईए जानते हैं ईडी ने किन सवालों के आधार पर दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री को किया है गिरफ्तार...

लंबे समय तक जेल में रहना पड़ सकता
सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए मनीष सिसोदिया को अभी लंबे समय तक जेल में रहना पड़ सकता है। दरअसल, सात दिनों की सीबीआई की रिमांड के बाद तिहाड़ जेल में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए सिसोदिया को अब ईडी ने अरेस्ट कर लिया है। ईडी उनके 100 करोड़ रुपये की रिश्वत से जुड़े केस में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में पूछताछ कर रही है। तीनों तक तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद गुरुवार को ईडी ने सिसोदिया को अरेस्ट कर लिया।
ईडी ने किन सवालों के आधार पर दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री को किया है गिरफ्तार...
- आपने आबकारी नीति में बदलाव क्यों किया?
- आबकारी नीति पर विशेषज्ञों वाली रिपोर्ट को डिलीट क्यों किया?
- क्या नई शराब नीति से आए धन का इस्तेमाल चुनाव में किया गया?
- 100 करोड़ रुपये शराब कांड के रिश्वत के बारे में क्या-क्या जानते हैं?
- 2021-22 में 12 अलग-अलग फोन का इस्तेमाल क्यों किया। यह सभी फोन शराब नीति बनाने के दौरान ही इस्तेमाल हुए हैं, इनका इस्तेमाल किस लिए किया?
- आपने शराब नीति बनाने के दौरान जिन 12 फोन का इस्तेमाल किया था, वह दूसरों के नाम पर क्यों खरीदे गए और क्यों इनको लगातार बदलते रहे?
- शराब कांड में आए 100 करोड़ रुपये के बारे में क्या जानते हैं, 30 करोड़ रुपये के ट्रांजैक्शन के बारे में क्या जानते हैं?
ईडी स्पेशल कोर्ट में करेगी पेश
सीबीआई केस में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया की जमानत पर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी। लेकिन सुनवाई के एक दिन पहले ही ईडी ने उनको गिरफ्तार कर लिया है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी दो बार पहले भी तिहाड़ जेल में मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर चुके हैं। गुरुवार को पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया। सीबीआई कोर्ट में जमानत की अपील किए मनीष सिसोदिया के लिए ईडी की गिरफ्तारी के बाद मामला काफी जटिल हो गया है। अगर सीबीआई कोर्ट से उनको जमानत भी मिलती है तो ईडी उनको दूसरे स्पेशल कोर्ट में पेश करेगी। यहां दुबारा उनके रिमांड को लेकर कोर्ट को निर्णय लेना होगा।
मैराथन पूछताछ के बाद सिसोदिया की 26 फरवरी को हुई थी गिरफ्तारी
दरअसल, दिल्ली आबकारी नीति केस में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को अरेस्ट किया गया था। इसके पहले सिसोदिया से करीब 8 घंटे तक सीबीआई ने पूछताछ की थी। पूछताछ के बाद उनको अरेस्ट कर लिया गया था। अगले दिन 27 फरवरी को उनको सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। यहां उनको पांच दिनों की रिमांड पर कोर्ट ने दिया था। दुबारा पेशी में दो दिन रिमांड और बढ़ा दिया गया था। अब सोमवार को 6 मार्च को उनकी पेशी में स्पेशल कोर्ट ने 20 मार्च तक जेल भेज दिया है। कोर्ट में सीबीआई ने उनका रिमांड नहीं मांगा है। पढ़िए गिरफ्तारी और रिमांड की पूरी कहानी…
मनीष सिसोदिया के अलावा कईयों की हो चुकी गिरफ्तारी…
दिल्ली आबकारी नीति केस में सीबीआई ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पहले एक दर्जन से अधिक गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली शराब घोटाला एक बार फिर सुर्खियों में है।आईए जानते हैं दिल्ली शराब नीति केस क्या है…
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.