सार
सिसोदिया राष्ट्रीय राजधानी की नई शराब नीति तैयार करने में भ्रष्टाचार के आरोप का सामना कर रहे हैं। हालांकि, नई नीति को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद रद्द कर दिया गया था।
Manish Sisodia arrest updates: दिल्ली शराब नीति केस में सीबीआई द्वारा अरेस्ट पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हिरासत खत्म होने के एक दिन पहले ही अपनी जमानत की अर्जी दे दी है। सिसोदिया का पांच दिनों का सीबीआई रिमांड शनिवार को खत्म होगा। शनिवार को दोपहर दो बजे उनको स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि सीबीआई उनको और रिमांड पर दिए जाने की मांग करेगी। हालांकि, अगर सीबीआई उनसे और पूछताछ नहीं करना चाहेगी तो वह कोर्ट से उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान विरोध नहीं करेगी।
सिसोदिया राष्ट्रीय राजधानी की नई शराब नीति तैयार करने में भ्रष्टाचार के आरोप का सामना कर रहे हैं। हालांकि, नई नीति को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद रद्द कर दिया गया था।
सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट जाने को कहा था...
अपनी गिरफ्तारी के एक दिन बाद सिसोदिया ने सीबीआई के कदम को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को हाईकोर्ट में पहले अपील करने की सलाह दी थी। इसके बाद पूर्व उप मुख्यमंत्री ने अपना आवेदन वापस ले लिया था और निचली अदालत में जाने की बात कही थी। रविवार को मनीष सिसोदिया को 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। अगले दिन स्पेशल कोर्ट ने उनको पांच दिन के रिमांड पर भेज दिया था।
दिल्ली सरकार से दे चुके हैं इस्तीफा
गिरफ्तारी के एक दिन बाद मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। मनीष सिसोदिया के पास दिल्ली सरकार के 18 के आसपास विभागों का प्रभार था। सिसोदिया के अलावा 9 महीना से जेल में बंद डॉ.सत्येंद्र जैन ने भी इस्तीफा दे दिया था। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उप राज्यपाल को पत्र भेजकर दोनों मंत्रियों के विभागों को राजकुमार आनंद और कैलाश गहलोत को सौंपने की मंजूरी की सिफारिश की थी। हालांकि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप विधायक आतिशी और सौरभ भारद्वाज को भी मंत्री बनाए जाने की सिफारिश की है। जल्द ही नए मंत्री शपथ लेंगे।
यह भी पढ़ें: