सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम मन की बात (Mann Ki Baat) में कई बार तेलंगाना के लोगों की चर्चा की है। हर महीने के आखिरी रविवार को इसका प्रसारण किया जाता है।
नई दिल्ली। आने वाले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) अपने रेडियो प्रोग्राम मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम का 100वां एपिसोड करेंगे। अब तक प्रसारित हुए 99 एपिसोड पर नजर डालें तो पीएम ने कई बार तेलंगाना की परंपरा और प्रतिभा की चर्चा की है।
पीएम ने पूर्णा मालवथ की असाधारण पर्वतारोहण क्षमता की सराहना की। उन्होंने देश को बताया कि चिंताला वेंकट रेड्डी के विटामिन डी से भरपूर चावल से किस तरह के बदलाव हो रहे हैं। राजन्ना सिरसिला जिले के बुनकर येल्धी हरिप्रसाद ने पीएम को G20 का सिंबल भेजा था। उन्होंने मन की बात में इसकी चर्चा की।
तेलंगाना के इन लोगों का पीएम ने किया जिक्र
- चिंताला वेंकट रेड्डी ने विटामिन डी से भरपूर चावल विकसित किया ताकि लोग इसकी कमी को पूरा कर सकें। इसके लिए उन्हें पद्मश्री से भी नवाजा गया था।
- तेलंगाना के पी. अरविंद राव ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री से चंद्रयान मिशन पर बोलने का आग्रह किया था। पीएम ने अपने कार्यक्रम में इसका जिक्र किया।
- पीएम मोदी ने रामगम्पा तेजा से बात की थी। वह कोरोना संक्रमित हो गए थे। हैदराबाद के गांधी अस्पताल में उनका इलाज हुआ था। पीएम ने रामगम्पा तेजा से कहा था कि वे अपने सफलतापूर्वक स्वस्थ होने का अनुभव बताएं।
- पीएम मोदी ने सात पहाड़ों की चोटियों को फतह करने वाली पूर्णा मालवथ की सराहना की।
- विजय ने पीएम से ई-कचरे पर बोलने का आग्रह किया था। इसके जवाब में पीएम ने ई-कचरे यानी कचरे से कंचन पर बात की।
- तेलंगाना के राजन्ना सिरसिला जिले के बुनकर येल्धी हरिप्रसाद ने अपने हाथ से बुना G20 सिंबल पीएम को गिफ्ट किया था। पीएम ने इसकी चर्चा की।
- एन रामचंद्रन रघुरामजी ने पत्र लिखकर अफ्रीका से चीतों को भारत लाए जाने की पहल पर खुशी जताई थी। पीएम ने उनके पत्र को अपने रेडियो प्रोग्राम में शामिल किया।
- मन की बात में पीएम ने कहा था कि तेलंगाना के तुंगभद्रा नदी के तट पर पुष्करम आयोजित किया जाएगा।
- पीएम ने मन की बात में बताया कि तेलंगाना के वारंगल जिले में मंगत्या-वल्या थंडा पंचायत ने अमृत सरोवर का निर्माण किया है।
- प्रधानमंत्री ने तेलंगाना में मनाए जाने वाले मेदराम जात्रा उत्सव का उल्लेख किया। इसे दो महिला आदिवासी नायकों समक्का और सरलाम्मा की याद में मनाया जाता है।
- पीएम ने बताया कि किस तरह तेलंगाना में दवाओं की होम डिलीवरी के लिए ड्रोन का टेस्ट किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Mann Ki Baat@100: स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर भारत के नवनिर्माण तक...पश्चिम बंगाल की भूमि को नमन करते हैं पीएम मोदी