सार
पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की विकास यात्रा की विदेशों में भी प्रशंसा हो रही है, जिससे व्यापार और विदेशी निवेश को बढ़ावा मिल रहा है। विशेषज्ञों की मानें तो पीएम मोदी के कदम भारत को सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी में अग्रणी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं।
नेशनल न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और विकास कार्यों को लेकर उठाए जा रहे कदम की केवल देश ही नहीं विदेशों तक में चर्चा हो रही है। विदेशी राष्ट्रों से भी भारत के काफी मजबूत संबंध हो गए हैं। इससे व्यापार क्षेत्र में भी देश को बहुत लाभ हो रहा है। विदेशी कंपनियां भारत की ओर रुख कर रही हैं। देश-विदेश के तमाम इंडस्ट्रलिस्ट पीएम मोदी की लीडरशिप की सराहना करते हैं। ग्लोबल इनवेस्टर मीट में शामिल उद्यमियों का मानना है कि प्रधानमंत्री की ओर से उठाए गए कदम सेमी कंडक्टर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत को पावरहाउस बनाने के लिए प्रतिबद्धता और समर्पण को दर्शाता है। आइए जानते हैं प्रधानमंत्री को लेकर उद्यमियों की राय…
संजय मेहरोत्रा ने की पीएम मोदी के विजन की तारीफ
माइक्रोन टेक्नॉलॉजी के सीईओ संजय मेहरोत्रा ने पीएम मोदी के विजन की तारीफ की। कहा, पीएम ने जो सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विस्तार की पॉलिसी तय की है वह बढ़िया कदम है। सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी के विस्तार की बेहतर समय है क्योंकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बढ़ेगा तो अवसर बढ़ेंगे जिससे सभी को लाभ होगा।
अजीत मनोचा और अनिरुद्द देवगन ने ये कहा
सेमी कंडक्टर टेक्नोलॉजी के सीईओ अजीत मनोचा ने कहा पीएम मोदी के विचार और उनके दूरदृष्टि से सिर्फ भारत ही नहीं पूरा विश्व प्रभावित है। आज की तारीख में उनके बराबर कोई नहीं है। वह अपवाद की तरह हैं। वहीं कार्डेंस के सीईओ अनिरुद्द देवगन ने कहा कि ग्लोबल इनवेस्टर समिट में मुझे बुलाया गया इसके लिए धन्यवाद। आज की तारीख में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डिजिटल मीडिया के लिए बहुत जरूरी है। पीएम मोदी इसे बढ़ावा दे रहे है जो कि सराहनीय है।
इन उद्यमियों ने ये कहा
समिट में आए एनएक्सपी के सीईओ कर्ट सीवर्स ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की बातों और उनके कार्य करने के तरीके ने मुझे काफी प्रभावित किया है। टीईपीएल के सीईओ रणधीर ठाकुर ने भी पीएम मोदी की सराहना करते है व्यापार औ तकनीक के क्षेत्र में लिए गए निर्णयों की प्रशंसा की है। जैकब्स इंडस्ट्री की सीईओ बॉब प्रगाडा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत अंतराष्ट्रीय बाजार और तकनीक के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है। उनकी थिंकिंग और विजन देश को आगे ले जाएगा। रेनसास सीईओ हाइडतोशी शिबिसा ने कहा कि वह बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं और भारत के लिए उनकी ओर से उठाए गए कदम काफी सराहनीय हैं। आईएमईसी के सीईओ ल्यूक वान डेन होव ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व से वह बहुत प्रभावित हैं जो कि सेमीकंडक्टर प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत को पावरहाउस बनाने की दिशा में मजबूत प्रतिबद्धता और समर्पण को दर्शाता है। सिनॉप्सिसके सीईओ सास्टेन गाजी और टावर के सीईओ रसेल सी एलवेंगर ने भी पीएम मोदी की लीडरशिप की तारीफ की।
पढ़ें 'मोदी से न नफरत, न ही द्वेष', जानिए अमेरिका में क्या बोले राहुल गांधी?
ग्लोबल समिट में पीएम की तारीफ
ग्लोबल इनवेस्टर समिट में पीएम मोदी के नाम का डंका बजा। एमेरीट्स स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रो आरोग्य स्वामी पॉलराज ने कहा कि मुझे लगता है भारत में ऐसा प्रधानमंत्री पहली बार हुआ जिसने तकनीक के साथ व्यापार और अन्य क्षेत्र में देश को तेजी से आगे बढ़ाया हो। सीजी पावर के चेयरमैन वेल्लन सुब्बैया ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि वह बेजोड़ हैं। उनकी सोच और कार्य करने के सिस्टम की देश विदेश में चर्चा है। यूसीएसडी के चांसलर प्रो. प्रदीप खोसला ने कहा कि सेमीकंडक्टर तकनीक को लेकर किसी ने भी इतनी गंभीरता से नहीं सोचा होगा जैसे पीएम मोदी ने किया। भारत के इतिहास में वह पहले प्रधानमंत्री हैं जो विकास के क्षेत्र में हर दिशा में देश को आगे ले जा रहे हैं।