मारुति सुजुकी ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का इस्तेमाल करते हुए पहली बार अनंतनाग तक कारों की खेप भेजी है। पहली खेप में 100 से ज्यादा कारें थीं। उन्हें लेकर ट्रेन निर्माता के मानेसर स्थित प्लांट से रवाना होकर नए बने अनंतनाग रेलवे टर्मिनल पहुंची।
Maruti Suzuki India Limited: भारत की प्रमुख कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का इस्तेमाल करते हुए जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पहली कार बैच भेजी है। इसके साथ ही मारुति सुजुकी भारतीय रेलवे का इस्तेमाल करके जम्मू और कश्मीर तक वाहन पहुंचाने वाली भारत की पहली ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी बन गई है।
850km की यात्रा कर कार लिए कश्मीर पहुंची ट्रेन
मारुति सुजुकी द्वारा भेजी गई कारों की पहली खेप में 100 से ज्यादा कारें थीं, जिनमें वैगनआर, डिजायर, ब्रेजा और एस-प्रेसो जैसे मॉडल शामिल थे। यह ट्रेन निर्माता के मानेसर स्थित प्लांट रेलवे साइडिंग से रवाना होकर नए बने अनंतनाग रेलवे टर्मिनल पहुंची। ट्रेन ने 850 किलोमीटर की यात्रा पूरी की और रास्ते में दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज पर चिनाब नदी को पार किया। इस पुल का उद्घाटन इस वर्ष की शुरुआत में उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना के तहत किया गया था।
मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले- जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए हुआ क्रांतिकारी बदलाव
केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "हाल के दिनों में घाटी से सेबों की ढुलाई जम्मू-कश्मीर रेल लिंक के जरिए की गई है। अब, मारुति सुजुकी कारों को रेल द्वारा कश्मीर घाटी पहुंचाया जाएगा। जम्मू-श्रीनगर रेलवे लाइन जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए एक क्रांतिकारी बदलाव है।"
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने कहा, "रेलवे डिस्पैच हमारी लॉजिस्टिक्स रणनीति का केंद्र बिंदु हैं। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं, जिनके नेतृत्व में देश भर में परिवर्तनकारी बुनियादी ढांचा परियोजनाएं सामने आई हैं। चिनाब नदी पर बना दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज ऐसा ही एक मील का पत्थर है। यह कश्मीर घाटी तक निर्बाध और कुशल कनेक्टिविटी सक्षम बनाता है। इसने मारुति सुजुकी को इस क्षेत्र में ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने में सक्षम बनाया है।"
यह भी पढ़ें- 'संयम नहीं बरतेंगे, नक्शे से मिटा देंगे', आतंकियों को पालने वाले पाकिस्तान को सेना प्रमुख ने दी चेतावनी
यह घोषणा त्योहारी सीजन में मांग में वृद्धि के साथ हुई है। मारुति सुजुकी ने नवरात्रि के पहले आठ दिनों में 1.65 लाख वाहनों की डिलीवरी की और नौ दिनों के त्योहार के अंत तक यह आंकड़ा 2 लाख को पार कर जाने की उम्मीद है। कंपनी ने इस अवधि के दौरान 3.5 लाख बुकिंग की सूचना दी, जिनमें से लगभग 2.5 लाख अभी भी लंबित हैं।
यह भी पढ़ें- सोनम वांगचुक की पत्नी ने गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, लेह में 8 दिन बाद खुले स्कूल
