सार
दिल्ली के लाजपत नगर में बुधवार को आंख के अस्पताल में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए मौके पर 12 गाड़ियों को बुलाया गया है।
नई दिल्ली। दिल्ली में आग लगने की घटनाएं सामान्य होती जा रही हैं। बुधवार को शहर के लाजपतनगर इलाके में आई 7 हॉस्पिटल में अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन लपटें तेज हो गईं। इससे अस्पताल में अफरातफरी मच गई। सूचना पर दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। आसपास की दुकानों को भी खाली कराया जा रहा है।
सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला
दिल्ली के आई हॉस्पिटल में आग लगने की घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई है। दोपहर में हुई घटना के दौरान काफी मरीज जग रहे थे। आग फैलते ही तुरंत अस्पताल का स्टाफ एक्टिव हो गया और सबसे पहले मरीजों को अस्पताल से बाहर निकालने की कवायद शुरू कर दी गई। समय रहते अस्पताल से सभी मरीजों को स्टाफ ने बाहर निकाल लिया और दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। ऐसे में किसी मरीज के हताहत होने या जानमाल के नुकसान की बात सामने नहीं आ रही है।
अभी भी नहीं बुझी आग
दिल्ली के आई हॉस्पिटल में लगी आग काफी फैल गई है। अस्पताल में काले धुएं का गुबार फैलता जा रहा है। मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में अभी भी लगी हुई है। आसपास के घर औऱ दुकानों की बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है। आग कैसे लगी अभी इस बात की जानकारी नहीं हो सकी है। गैस सिलेंडर फटने जैसे कोई बात भी सामने नहीं आई है।
चाइल्ड केयर यूनिट में गई थी बच्चों की जान
दिल्ली के चाइल्ड केयरल यूनिट में अभी हाल ही में भीषण आग लग गई थी। पूरे अस्पताल के फ्लोर में आग की भयानक घटना में 7 नवजात बच्चे जिंदा जलकर मर गए थे। इसके अलावा 11 बच्चों को बचा लिया गया था।