सार
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बताया कि मंडोला से दिल्ली को करीब 1200 मेगावाट बिजली मिलती है।
UP sub station catches fire Delhi Power shortage: यूपी के एक सब-स्टेशन में लगी आग ने इस भीषण गर्मी में दिल्ली वालों की बिजली गुल कर दी है। मंडोला से मिलने वाली दिल्ली को बिजली से राज्य के कई हिस्से रोशन होते थे लेकिन आग की वजह से पॉवर सप्लाई बाधित है और कई हिस्सा अंधेरे में है। हालांकि, सप्लाई बहाली का काम तेजी से चल रहा है जिससे विभिन्न क्षेत्रों में बिजली सप्लाई धीरे-धीरे आनी शुरू हो रही है। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बताया कि मंडोला से दिल्ली को करीब 1200 मेगावाट बिजली मिलती है।
आतिशी ने कहा-यूपी से बिजली नहीं मिलने से कई हिस्से प्रभावित
दिल्ली सरकार में बिजली मंत्री आतिशी ने मंगलवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के मंडोला में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) के सब-स्टेशन में आग लगने के कारण दिल्ली की पॉवर सप्लाई बाधित है। उन्होंने बताया कि बिजली नहीं मिलने की वजह से राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई है। पॉवर मिनिस्टर आतिशी ने बताया कि मंडोला सब-स्टेशन से दिल्ली को 1200 मेगावाट बिजली मिलती है। इस बिजली के न मिलने से राज्य के कई हिस्से प्रभावित हुए हैं।
धीरे-धीरे हो रही बिजली बहाल
आतिशी ने बताया कि बिजली बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गई है। काम युद्धस्तर पर हो रहा है इसलिए अब धीरे-धीरे विभिन्न क्षेत्रों में बिजली वापस आ रही है। दिल्ली की मंत्री ने नेशनल पॉवर ग्रिड की इस विफलता पर चिंता जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय बिजली ग्रिड में यह बड़ी विफलता बेहद चिंताजनक है। मैं केंद्रीय बिजली मंत्री और पीजीसीआईएल के चेयरमैन से समय मांग रही हूं ताकि पूरी स्थितियों से अवगत कराया जा सके। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारों से मिलकर उनसे स्थितियों से अवगत कराने का काम किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी स्थिति दोबारा न हो।
यह भी पढ़ें:
चीन-पाकिस्तान की सैन्य सांठगांठ मोदी 3.0 की बड़ी चुनौती, करना होगा सेना को भविष्य के लिए तैयार