सार
MAVAL Lok Sabha Election Result 2024: महाराष्ट्र की मावल लोकसभा सीट पर शिंदे गुट की शिवसेना ने जीत दर्ज की। शिवसेना के प्रत्याशी श्रीरंग बारणे (Shrirang Appa Chandu Barne) ने उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के संजोग भीकू वाघेरे पाटिल बड़े अंतर से हारया।
मावल (महाराष्ट्र). MAVAL Lok Sabha Election Result 2024: महाराष्ट्र की मावल लोकसभा सीट पर सभी राउंड की गिनती पूरी हो गई। मावल से शिंदे गुट की शिवसेना श्रीरंग बारणे (Shrirang Appa Chandu Barne) ने जीत दर्ज की है। श्रीरंग ने शिवसेना (UBT) के संजोग वाघेरे (Sanjog Bhiku Waghere Patil) को करारी हार दी। श्रीरंग को 692832 वोट मिले तो वहीं संजोग वाघेरे को 596217 ही वोट मिल सके। यानि वह 96615 वोटों से यह चुनाव हार गए।
मावल लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...
- SHS के श्रीरंग अप्पा चंदू बारणे ने 2019 में मावल सीट पर दर्ज की जीत
- श्रीरंग अप्पा चंदू बारणेके पास 2019 के इलेक्शन में 102 करोड़ की दौलत थी
- बता दें, 8वीं तक पढ़े श्रीरंग अप्पा चंदू बारणेके के ऊपर कुल 3 केस दर्ज था
- 2014 में मावल की जनता ने SHS के अप्पा उर्फ श्रीरंग चंदू को जिताया
- श्रीरंग चंदू बारणे के पास 2014 के इलेक्शन में 66 करोड़ की संपत्ती थी
- बता दें, 8वीं पास अप्पा उर्फ श्रीरंग चंदू बारणे पर 2014 में 2 केस था
- SHS के बाबर गजानन धर्मशी को 2009 में मावल सीट मिला था बहुमत
- 2009 में बाबर गजानन धर्मशी के पास 6 करोड़ की दौलत, 7 केस दर्ज था
नोटः 2019 के मावल लोकसभा चुनाव में 2298080 मतदाता थे, जबकि 2014 के दौरान यह आंकड़ा 1953741 था। 2019 के दौरान मावल सीट पर शिवसेना प्रत्याशी श्रीरंग अप्पा चंदू बार्ने सांसद बने। श्रीरंग को 720663 वोट मिला था। दूसरे नंबर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी पार्थ अजीत पवार थे। उन्हें 504750 वोट मिला था। वहीं, 2014 में यह सीट शिवसेना की थी। 512226 वोट पाकर अप्पा अलियास श्रीरंग चंदू बार्ने ने पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार जगताप लक्ष्मणभाऊ पांडुरंग को हराया था। पांडुरंग को 354829 वोट मिला था।