- Home
- National News
- जलपान से पहले मतदान करने पहुंचे मेघालय के CM, काफी देर लाइन में खड़े रहे फिर डाला वोट, देखें तस्वीरें
जलपान से पहले मतदान करने पहुंचे मेघालय के CM, काफी देर लाइन में खड़े रहे फिर डाला वोट, देखें तस्वीरें
शिलांग। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान किया है। सीएम सुबह सुबह जल्दी जाकर मतदान करना चाहते हैं ताकि दूसरे काम के लिए वक्त मिल सके।

जलपान करने से पहले मतदान कर लेते हैं यह सोचकर संगमा तैयार होकर तुरा स्थित पोलिंग बूथ पहुंचे। मतदान केंद्र आने पर उन्हें सुखद आश्चर्य हुआ। उन्होंने देखा कि लोगों की लंबी लाइन लगी है।
सीएम संगमा आम आदमी की तरह एक कतार में सबसे पीछे खड़े हो गए। वह काफी देर तक लाइन में लगे रहे। इस दौरान धीरे-धीरे कतार में आगे बढ़े। अपनी बारी आने पर उन्होंने मतदान किया।
सीएम को अपने करीब देख लोग बहुत खुश हुए। एक बुजुर्ग के कहने पर उन्होंने सेल्फी भी ली। मतदान करने के बाद मुख्यमंत्री ने लोगों से भारी संख्या में वोट डालने की अपील की।
संगमा मेघालय की सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष हैं। वह सुबह 6:30 बजे तुरा के वाल्बकग्रे मतदान केंद्र पहुंचे थे। वह खुद गाड़ी चलाकर मतदान केंद्र तक पहुंचे।
संगमा ने कहा, "मैं सबसे पहले मतदान करने की उम्मीद में सुबह 6.30 बजे बूथ पर पहुंच गया। लेकिन मुझे सुखद आश्चर्य हुआ कि मुझसे पहले कई लोग थे। यह बहुत अच्छी बात है। मतदान करना हर नागरिक का अधिकार है।"
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.