सार
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले के चार दोषियों में एक अक्षय कुमार सिंह की दया याचिका खारिज कर दी है । गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में बताया ।
नई दिल्ली. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले के चार दोषियों में एक अक्षय कुमार सिंह की दया याचिका खारिज कर दी है । गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने बुधवार को इस बारे में बताया ।
अक्षय कुमार सिंह ने कुछ दिन पहले राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दाखिल की थी। एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति ने सिंह की दया याचिका खारिज कर दी ।
कोविंद मामले में दो अन्य आरोपियों मुकेश सिंह और विनय कुमार शर्मा की दया याचिका पहले ही खारिज कर चुके हैं । अब अक्षय की भी हो गई
किस दोषी के पास कितने विकल्प?
दोषी मुकेश और विनय और और अक्षय की सुप्रीम कोर्ट से अर्जी खारिज होने के बाद रिव्यू, क्यूरेटिव और फिर दया याचिका खारिज हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट में रिट डालने का अधिकार हमेशा रहता है। वहीं पवन की क्यूरेटिव पिटिशन और दया याचिका दोनों ही बची है।