सार

पीएम मोदी ने कहा कि जो माटी का कर्ज चुका दे वही जिंदगानी है। जो अमृत कलश यहां आए हैं इनके भीतर मिट्टी का हर एक कण अनमोल है।

Meri Maati Mera Desh: मंगलवार को नई दिल्ली में कर्तव्य पथ पर'मेरी माटी मेरा देश' अभियान की अमृत कलश यात्रा और आजादी का अमृत महोत्सव का समापन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे पोटली के चावल की उस मुट्ठी में एक लोक संपत्ति समाहित थी, उसी तरह इन हजारों अमृत कलशों में देश के हर परिवार के सपने, आकांक्षाएं और अनगिनत संकल्प है। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर युवाओं के लिए 'मेरा युवा भारत' (MYBharat) प्लेटफॉर्म का भी शुभारंभ किया।

पीएम मोदी ने कहा कि जो माटी का कर्ज चुका दे वही जिंदगानी है। जो अमृत कलश यहां आए हैं इनके भीतर मिट्टी का हर एक कण अनमोल है। देश के हर घर आंगन से जो मिट्टी यहां पहुंची है वह हमें कर्तव्य भाव की याद हमेशा दिलाती रहेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि सौगंध है मुझे इस मिट्टी की कि हम भारत को भव्य बनाएंगे। मिट्टी के साथ साथ देश भर से जो पौधे लाए गए हैं उन्हें मिलाकर यहां अमृत वाटिका बनाई जा रही है। इसका आज शिलान्यास हुआ है। ये आने वाली पीढ़ियों को एक भारत-श्रेष्ठ भारत की प्रेरणा देगा। नई संसद में एक कलाकृति है, जिसे देश क 75 कलाकारों ने देश की मिट्टी से बनाया है। आजादी का अमृत महोत्सव करीब-करीब 1000 दिन चला। इसका सबसे सकारात्मक प्रभाव युवाओं पर पड़ा। हममें से कई लोगों ने गुलामी नहीं देखी। मैं पहला प्रधानमंत्री हूं जिसका जन्म आजादी के बाद हुआ। दूरदर्शन पर मैं जब स्वराज सीरीज देख रहा था तो जो भाव उमड़े, वो भाव मैं युवाओं में देख रहा हूं। हर घर तिरंगा अभियान की सफलता देश के करोड़ों लोगों की सफलता है।

'मेरा युवा भारत' प्लेटफॉर्म का शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं के लिए 'मेरा युवा भारत' (MYBharat) प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मेरा युवा भारत संगठन और माय भारत देश की युवा शक्ति का उद्घोष है। यह देश के हर युवा को एक मंच पर लाने का सबो बड़ा प्लेटफार्म बनेगा। युवाओं के लिए जो अलग-अलग प्रोग्राम चलते हैं उनको इस प्लेटफार्म पर लाया जाएगा। इसलिए इस वेबसाइट को शुरू किया गया है। पीएम मोदी ने युवाओं से अपील की कि भारत को नई उर्जा से भरने में युवाओं का सबसे अधिक योगदान होना चाहिए। भारत को आगे ले जाने का संकल्प कीजिए। हमें 2047 तक जब देश आजादी के 100 साल मनाएगा तब तक भारत को एक विकसित देश बनाना होगा।

इसके पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर से लाई गई मिट्टी को भारत कलश में डालकर उसका तिलक लगाया। उन्होंने वीर-वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि दी। समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इस यात्रा की एक डिजिटल प्रदर्शनी भी देखी। देश भर के गांवों से 8500 अमृत कलशों में मिट्टी भरकर दिल्ली लाई गई है। इसे कर्तव्य पथ के पास रखे भारत कलश में इकट्ठा किया गया है।