सार

भारत में पिछले 3 साल में कोई बड़ा हमला नहीं हुआ। गृह मंत्रालय ने मंगलवार को लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी। साथ ही गृह मंत्रालय ने यह भी कहा, 2018 में अमृतसर के आदिवल गांव में 18 नवंबर को ग्रेनेड हमले में 3 लोगों की जान चली गई थी। 

नई दिल्ली. भारत में पिछले 3 साल में कोई बड़ा हमला नहीं हुआ। गृह मंत्रालय ने मंगलवार को लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी। साथ ही गृह मंत्रालय ने यह भी कहा, 2018 में अमृतसर के आदिवल गांव में 18 नवंबर को ग्रेनेड हमले में 3 लोगों की जान चली गई थी। 

गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि अमृतसर में हुए इस हमले में खलिस्तानी लिब्रेशन फोर्स और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन का इस हमले में हाथ था। पंजाब पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार भी किया था। 

2017-19 के बीच मारे गए 627 आतंकी
गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में 2017 से 2019 के बीच 1550 आतंकी घटनाएं हुईं। इनमें 627 आतंकी ढेर किए गए। वहीं, 251 सुरक्षाबल शहीद हुए हैं, जबकि 118 नागरिक भी मारे गए हैं। 

भारत में आतंक के लिए पाक जिम्मेदार
रेड्डी ने कहा, भारत में आतंकी घटनाओं सीमा पार से ही होती हैं। क्योंकि पाकिस्तान की सेना और आईएसआई के आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा, जैश ए मोहम्मद, हिजबुल से संबंध हैं और यही इन संगठनों को सुरक्षित स्थान, हथियार और पैसा मुहैया कराते हैं। रेड्डी ने कहा, देश में पिछले 3 साल में कहीं भी कोई बड़ा हमला नहीं हुआ, सिर्फ अमृतसर में हुए ग्रेनेड हमले को छोड़कर।