सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान तिरंगे के अपमान का मामला उठाकर किसान आंदोलन को लपेटे में लिया है। इस बीच धरने पर डटे किसान नेता राकेश टिकैत ने पलटवार करते हुए कहा कि तिरंगा क्या सिर्फ प्रधानमंत्री का है?
नई दिल्ली। 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा का मामला फिर से तूल पकड़ गया है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान आंदोलन को लेकर सिर्फ एक लाइन बोली। इसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली में तिरंगे के अपमान से सारा देश बहुत दु:खी हुआ। इसके बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि क्या तिरंगा सिर्फ प्रधानमंत्री का है?
टिकैत ने कहा
-सारा देश तिरंगे से प्यार करता है, जिसने भी तिरंगे का अपमान किया है, उसको पकड़ा जाए।
-टिकैत ने कहा कि बंदूक की नोक पर बातचीत नहीं होगी। वे प्रधानमंत्री का सम्मान करते हुए इस मुद्दे का समाधान चाहते हैं। लेकिन प्रेशर डील से बातचीत नहीं होगी। सरकार कोई कंडीशन रखकर बात न करे।
यह भी पढ़ें-
किले में बदला दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर, टिकैत पर लगे सरकार को ब्लैकमेल करने के आरोप, मुकदमे हटाने सारा ड्रामा
नये साल में मोदी के मन की बात: 26 जनवरी को दिल्ली में तिरंगे का अपमान देख देश बहुत दुखी हुआ