सार

मंत्रालय यह तय करेगा कि सहकारिता के क्षेत्र में बिजनेस करने वालों को आसानी हो और इंटरस्टेट कोआपरेटिव्स का विकास हो सके। वित्त मंत्रालय ने इस मंत्रालय के लिए बजट भी अलाट किया है। यह मंत्रालय किसानों के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगा। 

नई दिल्ली। केंद्र सरकार में एक नया मंत्रालय बनाया गया है। पीएम मोदी की सरकार ने सहकारिता मंत्रालय बनाने का फैसला लिया है। मंत्रालय का विजन होगा-सहकार से समृद्धि। देश में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए इस मंत्रालय का गठन किया गया है। 
मंत्रालय सहकारिता के लिए अलग प्रशासन, विधि और पॉलिसी बनाने का काम करेगी। यह मंत्रालय यह तय करेगा कि सहकारिता के क्षेत्र में बिजनेस करने वालों को आसानी हो और इंटरस्टेट कोआपरेटिव्स का विकास हो सके। वित्त मंत्रालय ने इस मंत्रालय के लिए बजट भी अलाट किया है। यह मंत्रालय किसानों के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगा। 

यह भी पढ़ें:

महामारी में विदेशी मीडिया ने की भारत की छवि खराब करने की कोशिश

पश्चिम बंगाल में फिर होगा विधान परिषद, सरकार ने विधानसभा में पास कराया प्रस्ताव

बंगाल में मनाया जाएगा ‘खेला होबे’ दिवस, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया विधानसभा में ऐलान

असम के सात जिलों में कल से संपूर्ण लॉकडाउन, 16 जिलों में दो बजे दोपहर से सुबह 5 बजे तक प्रतिबंध