सार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपना घर खाली कर दिया। उन्होंने लोकसभा सचिवालय को चाबी सौंप दी। राहुल अपने ऑफिस के लिए जगह की तलाश कर रहे हैं।

नई दिल्ली। मोदी सरनेम को लेकर दिए गए बयान (Modi Surname Remarks) के चलते संसद की सदस्यता गंवाने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सांसद के रूप में मिला अपना बंगला खाली कर दिया है। शुक्रवार को उन्होंने अपने सभी सामान घर से निकाल लिए। शनिवार को उन्होंने लोकसभा सचिवालय को औपचारिक रूप से चाबी सौंप दी।

आपराधिक मानहानी के मामले में सूरत कोर्ट से दो साल जेल की सजा मिलने के बाद राहुल गांधी को 12 तुगलक लेन बंगला खाली करने का आदेश मिला था। राहुल गांधी 14 अप्रैल को अपना ऑफिस और कुछ निजी सामान अपनी मां सोनिया गांधी के आधिकारिक आवास ले गए थे।

दो दशक से 12 तुगलक लेन वाले बंगले में रह रहे थे राहुल गांधी
राहुल गांधी ने शुक्रवार शाम को 12 तुगलक लेन स्थिति सरकारी बंगला पूरी तरह खाली कर दिया। उनके सामान लेकर एक ट्रक को बंगले से निकलता देखा गया। वह करीब दो दशक से इस बंगले में रह रहे थे। 10 अप्रैल से वह अपनी मां सोनिया गांधी के घर में रह रहे हैं।

23 मार्च को सूरत कोर्ट ने दी थी सजा
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर विवादित बयान दिया था। इसके चलते भाजपा विधायक पूर्णश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानी का केस दर्ज कराया था। इसी मामले में 23 मार्च को सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल जेल की सजा सुनाई है। इसके बाद उन्हें संसद की सदस्यता से अयोग्य करार दिया गया था। संसद से अयोग्यता के बाद लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक घर खाली करने का नोटिस भेजा था।

ऑफिस के लिए जगह तलाश कर रहे हैं राहुल गांधी
सूरत लोअर कोर्ट के आदेश के खिलाफ राहुल गांधी ने सेशन कोर्ट में अपील की थी, लेकिन राहत नहीं मिली है। कांग्रेस ने कहा है कि वह अगले सप्ताह हाईकोर्ट में अपील करेगी। सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी अपने ऑफिस के लिए जगह की तलाश कर रहे हैं। कुछ साल पहले प्रियंका गांधी वाड्रा को भी एसपीजी सुरक्षा कवर हटाए जाने के बाद लोधी एस्टेट बंगला खाली करने के लिए कहा गया था। राहुल गांधी पहली बार 2004 में उत्तर प्रदेश के अमेठी से सांसद चुने गए थे। 2019 में वह केरल के वायनाड से चुनाव लड़े और जीत दर्ज की।