Heavy Rain Alert In October: देश में एक बार फिर मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। कई राज्यों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। राजधानी दिल्ली में भी सुबह से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 7 से 10 अक्टूबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Heavy Rain Alert In October: देशभर में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। अक्टूबर की शुरुआत में कमजोर पड़ा मानसून अब दोबारा रफ्तार पकड़ चुका है। कई राज्यों में झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया है और गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली-एनसीआर में भी सुबह से लगातार बारिश हो रही है, जिससे ठंडक महसूस होने लगी है।
7 से 10 अक्टूबर तक इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 7 से 10 अक्टूबर के बीच देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत से लेकर मध्य और पश्चिम भारत तक बारिश का असर दिखेगा। दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बारिश से तापमान में गिरावट आएगी और आने वाले दिनों में हल्की ठंड भी महसूस होने लगेगी।
एक बार फिर तेज बारिश का सिलसिला शुरू
राजस्थान में दोबारा सक्रिय हुआ मानसून राजस्थान में मानसून की वापसी के बाद एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है। देश की राजधानी दिल्ली में भी सोमवार से लगातार बादल छाए हुए हैं। सुबह से ही कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 10 अक्टूबर तक हल्की से तेज़ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज़ हवाएं और गरज के साथ बिजली चमकने की भी संभावना है।
यह भी पढ़ें: जयपुर के SMS हॉस्पिटल से AMRI तक: भारत के 10 अस्पताल-जहां लग चुकी है भयानक आग
यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की घटनाएं हुईं। मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा और बिजनौर में दोपहर के बाद से रुक-रुककर बारिश होती रही। मुरादाबाद के बिलारी इलाके में बिजली गिरने से खेत में काम कर रही एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। बरेली में भी बारिश के साथ कई जगहों पर ओले गिरे।मेरठ, लखनऊ और आसपास के इलाकों में भी शाम को हल्की बारिश दर्ज की गई। वहीं, बिहार में पिछले दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। कोसी, कमला बलान, जीवछ और कमला नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई हैं।
बिहार में कोसी नदी ने खतरे का निशान पर
खगड़िया जिले के बलतारा में कोसी नदी ने खतरे का निशान पार कर लिया है। पानी बढ़ने से मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड के पिहवाड़ा इलाके में धौंस नदी का तटबंध टूट गया, जिससे बाढ़ का पानी आसपास के छह से ज्यादा गांवों में घुस गया है।
