सार
लगातार हो रही भारी बारिश के चलते गुजरात में बाढ़ जैसी स्थिति है। पिछले 48 घंटे में 11 लोगों की मौत हुई है। कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में अगले पांच दिन में भारी बारिश होने की संभावना है।
नई दिल्ली। पूरे भारत में मानसून (Monsoon Updates) की बारिश हो रही है। अत्यधिक बारिश के चलते गुजरात में बाढ़ जैसी स्थिति है। यहां केंद्रीय बलों को राहत और बचाव अभियान के लिए तैनात किया गया है। वायु सेना के हेलीकॉप्टर लोगों की जान बचाने में लगे हैं। पिछले 48 घंटे में 11 लोगों की मौत हुई है।
गुजरात में लगातार भारी बारिश हो रही है, इसके चलते निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति है। NDRF और SDRF की टीमों को बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित कच्छ, जामनगर, जूनागढ़ और नवसारी जिले में तैनात किया गया है। जूनागढ़ के सुत्रेज गांव के पास दो लोग बाढ़ में फंस गए थे। इन्हें वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से निकाला गया। गुजरात के सौराष्ट्र-कच्छ और दक्षिण गुजरात क्षेत्र के कई जिलों में पिछले 24 घंटों में बहुत भारी बारिश हुई है।
उत्तर प्रदेश में हो सकती है भारी बारिश
आईएमडी (Indian Meteorological Department) ने कहा है कि अगले पांच दिनों में कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और महाराष्ट्र में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने कहा कि 2 जुलाई 2023 से दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है। चार जुलाई तक दिल्ली में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान आकाश में बादल छाए रहेंगे। रविवार को उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है। पांच जुलाई तक उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है।
असम के बारपेटा में भारी बारिश का कहर जारी
तटीय कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में तीन से पांच जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी अगले पांच दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। असम के बारपेटा जिले में भारी बारिश का कहर जारी है। इसके चलते बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। सैकड़ों परिवारों को विस्थापित होना पड़ा है। महाराष्ट्र के पालघर जिले में शनिवार को लगातार तीसरे दिन भारी बारिश हुई। इसके चलते कुछ पुलों के जलमग्न होने के बाद वाडा तालुका के कई गांव जिला मुख्यालय से कट गए। बिहार में भी लगातार बारिश हो रही है। राजधानी पटना में जलजमाव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।