सार
MORADABAD Lok Sabha Election Result 2024: मुरादाबाद सीट से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने बीजेपी कैंडिडेट सर्वेश कुमार को करारी शिकस्त दी है। एक लाख से ज्यादा वोटो से जीतने वाली रूचि वीरा मुरादाबाद से पहली महिला सांसद बनी हैं।
MORADABAD Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने यूपी की मुरादाबाद सीट पर सर्वेश कुमार सिंह (Kunwar Sarvesh Kumar) को, जबकि समाजवादी पार्टी ने यहां से रुचि वीरा (Ruchi Vira) और बसपा ने मो. इरफान (Mo Irfan) को टिकट दिया था। सपा की रुची वोरा एक बार फिर आगे निकल गई हैं। रुचि वीरा एक लाख वोटो से जीत गई हैं। भाजपा कैंडिडेट सर्वेश कुमार सिंह के 304374 वोट के मुकाबले सपा की रूचि वोरा को 375710 वोट मिल चुके हैं। बसपा कैंडिडेट मो. इरफान को 56580 वोट मिले हैं। सपा प्रत्याशी रुचिवीरा चुनाव जीत गई हैं। उन्होंने मुरादाबाद सीट पर इतिहास रच दिया है। वह इस सीट पर अब तक हुए चुनाव में पहली महिला सांसद चुनी गई हैं।
मुरादाबाद लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...
- सपा प्रत्याशी डॉ. एसटी हसन ने 2019 में मुरादाबाद सीट पर किया था कब्जा
- डॉ. एसटी हसन के पास 2019 में 5 करोड़ रु. की प्रॉपर्टी थी, कर्ज 5 लाख
- 2014 में मुरादाबाद की जनता ने BJP के कुंवर सर्वेश कुमार को जिताया था
- 10वीं तक पढ़े कुंवर सर्वेश कुमार के पास 2014 में 7 करोड़ की दौलत थी
- कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अज़हरुद्दीन 2009 में मुरादाबाद के सांसद बने थे
- मोहम्मद अज़हरुद्दीन के पास 2009 में कुल प्रॉपर्टी 2 करोड़ रु. थी
- 2004 में मुरादाबाद की जनता ने SP के डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क को जिताया
- डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने 2004 के इलेक्शन में 13 लाख की दौलत शो की थी
नोटः 2019 के लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद सीट पर 1958939 मतदाता थे, जबकि 2014 में कुल वोटर्स की संख्या 1771985 थी। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. एसटी हसन 649416 वोट पाकर 2019 में सांसद बने। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कुंवर सर्वेश कुमार 97878 वोट से हराया था। सर्वेश कुमार को 551538 वोट मिला था। वहीं, 2014 के लोकसभा चुनाव में मुरादाबाद संसदीय सीट पर बीजेपी का कब्जा था। कुंवर सर्वेश कुमार ने सपा प्रत्याशी जीते डॉ. एसटी हसन को हराया था। सर्वेश कुमार को 485224 वोट, जबकि डॉ. एसटी हसन को 397720 वोट मिला था।