पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में कांग्रेस नेता कमलनाथ अपने कार्यकर्ता को किसान मुद्दों को लेकर सरकार को बदनाम करने की बात सीखा रहे हैं।

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में कांग्रेस नेता कमलनाथ अपने कार्यकर्ता को किसान मुद्दों को लेकर सरकार को बदनाम करने की बात सीखा रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने से विरोधी दलों को उनको घेरने का मौका मिल गया है। 

मौका है आग लगाओ...

वीडियो में एक व्यक्ति कह रहा है कि हमारे यहां किसानों की बीज नहीं आ रही है सर। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि आप लोगों को आग लगानी है। यह आग लगाने का मौका है। किसानों के साथ न्याय होगा यह तो कह ही नहीं रहा है। अपना काम है आग लगाओ कि ये सरकार ये कर रही है वह कर रही है। ये जो खरीदी कर रही है वह पंजाब और हरियाणा से हो रही है। इस बार मध्य प्रदेश पिछड़ गया है।

बीजेपी ने पूर्व सीएम पर बोला हमला

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लोकेंद्र पाराशर ने कथित वीडियो के सामने आने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ पर हमला बोला है। उन्होंने पूर्व सीएम की भाषा पर ऐतराज जताते हुए ऐसी राजनीति की कड़ी निंदा की है। 

Scroll to load tweet…