सार
उत्तर प्रदेश में एक और रोड का नाम बदल दिया गया है। यह रोड आगरा में है। इसे मुगल रोड से बदलकर महाराजा अग्रसेन रोड किया गया है।
आगरा। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) शहर में मुगल रोड (MUghal Road)का नाम बदलकर ‘महाराजा अग्रसेन रोड' कर दिया गया है। आगरा के महापौर नवीन जैन ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कमला नगर' में रहने वाले महाराज अग्रसेन के अनुयायियों की मांग पर बदला गया है। जैन ने बताया कि गुरुवार को ही शहर के सुल्तानगंज की पुलिया का नाम बदलकर ‘विकल चौक' किया गया है। महापौर ने बताया कि मुगल रोड का नाम बदलने की घोषणा महाराजा अग्रसेन के अनुयायियों और स्थानीय लोगों की उपस्थिति में की गई।
सड़क का नाम बदलने की मांग पर 27 सितंबर को आगरा नगर निगम की कार्यकारी समिति में प्रस्ताव पारित किया गया, जिसे बाद में निकाय के सदन में मंजूरी दी गई। उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि विकल चौक से कमला नगर की सड़क का नाम मुगल रोड कैसे पड़ा, लेकिन आने वाली पीढी इस सड़क का संबंध महाराज अग्रसेन से होने पर प्रेरणा लेगी। आगरा नगर निगम के वार्ड संख्या 75 से पार्षद सुषमा जैन ने कहा कि यह महाराज अग्रसेन के अनुयायियों के लिए सम्मान की बात है। उन्होंने कहा-मुगल रोड गुलामी का प्रतिनिधित्व करता है, लेकिन महाराज अग्रसेन का नाम आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।
यह भी पढ़ें
NITI Aayog: Bihar-Jharkhand-Uttar Pradesh में सबसे अधिक गरीबी, Kerala में सबसे कम गरीब लोग, देखें लिस्ट
Pm Modi पर कांग्रेस का पलटवार - अगर 70 साल में लोकतंत्र मजबूत नहीं किया गया, तो आप प्रधानमंत्री कैसे बन गए