Mumbai Rain On Red Alert: महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश के कारण हालात काफी बिगड़ गए हैं। बीते 24 घंटों में 10 लोगों की मौत हो गई है और 11,800 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है।
Mumbai Rain On Red Alert: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों से हुई लगातार बारिश के कारण कई जिलों में हालात बिगाड़ दिए हैं। अलग-अलग जगहों पर बारिश से जुड़ी घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 11,800 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
नासिक में हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, सबसे ज्यादा नुकसान नासिक में हुआ है। यहां एक मकान गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 3 एक ही परिवार के थे। इसके अलावा धाराशिव और अहिल्यानगर में 2-2 लोगों की मौत हुई, जबकि जालना और यवतमाल में 1-1 व्यक्ति की जान गई। मराठवाड़ा क्षेत्र में गोदावरी नदी पर बने जायकवाड़ी बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ने के कारण सभी गेट खोलने पड़े। बीड, नांदेड़ और परभणी सहित कई जिलों में भारी बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नासिक में हालात और गंभीर हो सकते हैं क्योंकि मौसम विभाग ने सोमवार को भारी से बेहद भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें: 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे रेलवे टिकट बुकिंग के नियम, आम यात्रियों को मिलेगा बड़ा फायदा
सरकार और प्रशासन अलर्ट पर
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने प्रशासन को लोगों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने और राहत-बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए। इस बैठक में मराठवाड़ा और आसपास के 9 जिलों के कलेक्टर भी शामिल हुए। वहीं, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी राज्यभर में हालात की समीक्षा की।
मुंबई में शनिवार रात से हो रही लगातार बारिश
मुंबई में शनिवार रात से लगातार बारिश हो रही है। बीएमसी के मुताबिक, रविवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच कई इलाकों में 50 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। ठाणे और पालघर जिलों में भी पिछले 24 घंटों में तेज बारिश हुई है। कुल मिलाकर, महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बारिश ने लोगों की जिंदगी मुश्किल कर दी है। प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है और एनडीआरएफ व स्थानीय टीमें राहत-बचाव में जुटी हैं।
आज बंद रहेंगे सारे स्कूल, कॉलेज
मुंबई और पालघर सहित कई जिलों में सोमवार, 29 सितंबर को स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। सरकार ने कहा है कि स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने का फैसला मौसम की स्थिति के आधार पर किया जाएगा। ठाणे और पालघर में नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण चिंता बढ़ गई है, और प्रशासन संवेदनशील इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने की तैयारी कर रहा है।
