सार
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Election) में प्रचार-प्रसार के लिए पीएम मोदी (PM Modi) कर्नाटक के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कई जनसभाएं और रोड शो किए हैं।
Cardamom Turban For PM Modi. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी प्रचार प्रसार कर रहे हैं। 6 मई को उन्होंने बेंगलुरू में रोड शो किया है। वहीं हावेरी में जनसभा शेड्यूल है। पीएम मोदी का हावेरी दौरा बेहद खास होने वाला है क्योंकि यहां उन्हें ऐसा गिफ्ट मिलेगा, जो वाकई दिलचस्प है। आइए जानते हैं कि आखिर पीएम मोदी के लिए क्या तोहफा है और किसने उसे तैयार किया है?
मुस्लिम कारीगर ने तैयार की इलायची की पगड़ी-माला
कर्नाटक के हावेरी जिले में पीएम मोदी के लिए जो पगड़ी तैयार की गई है, वह बेहद खास है। यह पगड़ी और माला इलायची से तैयार की गई है। कर्नाटक के हावेरी में रहने वाले मुस्लिम कारीगर हैदर अली ने पीएम मोदी के लिए यह खास तोहफा तैयार किया है। इस जिले में इलायची यहां की संस्कृति से जुड़ी है और पटवेगरा परिवार के लोग इलायची की माला और पगड़ियां तैयार करते हैं। पीएम मोदी हावेरी में कैंपेन के लिए पहुंचेंगे तो उन्हें यह पगड़ी और माला गिफ्ट की जाएगी।
बेंगलुरू में हुआ पीएम मोदी का भव्य रोड शो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह बेंगलुरू में भव्य रोड शो किया है। पीएम मोदी का रोड शो मल्लेश्वरम के कुदुमलेश्वर मंदिर के पास समाप्त हुआ। पीएम मोदी ने 3 घंटे में 36 किलोमीटर का लंबा रोड शो किया। इस दौरान कुल 13 विधानसभा सीटों को कवर किया गया। इस दौरान सड़क किनारे लोगों की भीड़ उमड़ी है लोग पीएम मोदी का जयकारा लगता रहा। प्रधानमंत्री ने स्थानीय वेशभूषा में लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। भव्य रोड शो के दौरान लोगों का जनसैलाब उमड़ा और पीएम मोदी की एक झलक पाने की बेताबी लोगों में दिखी।
यह भी पढ़ें