सार
MUZAFFARPUR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की मुजफ्फरपुर सीट पर भाजपा के राज भूषण चौधरी (Raj Bhushan Choudhary) जीत गये हैं, जबकि कांग्रेसकेअजय निषाद (Ajay Nishad) को हार मिली।
MUZAFFARPUR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की मुजफ्फरपुर सीट पर भाजपा के राज भूषण चौधरी (Raj Bhushan Choudhary) जीत गये हैं। राज भूषण चौधरी को 619749 वोट मिले। जबकि कांग्रेस के अजय निषाद (Ajay Nishad) को 384822 वोट मिले। वहीं इंडिपेंडेंट कैंडिडेट आलोक कुमार सिंह को 17225 वोट मिले।
मुजफ्फरपुर लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...
- मुजफ्फरपुर की जनता ने 2019 में बीजेपी के अजय निषाद को चुना सांसद
- अजय निषाद के पास 2019 में कुल 29 करोड़ की प्रॉपर्टी थी, 1 केस दर्ज
- 2014 के इलेक्शन में मुजफ्फरपुर सीट पर खिला कमल, विनर अजय निषाद
- 2014 में अजय निषाद के पास कुल 14 करोड़ की संपत्ती थी, कर्ज 9 लाख
- JDU के कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद 2009 में बने मुजफ्फरपुर के सांसद
- कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद के पास 2009 में 1 करोड़ की दौलत थी
- 2004 में मुजफ्फरनपुर की जनता ने JDU के जॉर्ज फर्नांडिस को दिया बहुमत
- जॉर्ज फर्नांडिस के पास 2004 के लोकसभा चुनाव में 3 करोड़ की संपत्ती थी
नोटः मुजफ्फरपुर चुनाव 2019 के दौरान यहां पर वोटर्स की कुल संख्या 1730553 थी, जबकि 2014 में कुल 1551363 वोटर थे। 2019 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी अजय निषाद सांसद बने थे, उन्हें 666878 वोट मिला था। जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाले विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवार राज भूषण चौधरी को 256890 वोट मिला था। हार का अंतर 409988 वोट था। वहीं, मुजफ्फरपुर संसदीय इलेक्शन 2014 में भारतीय जनता पार्टी का झंड़ा लहराया था। 469295 वोट पाकर अजय निषाद ने कांग्रेस उम्मीदवार अखिलेश पीडी सिंह (246873 वोट) को हराया था।
ये भी पढ़ें