सार

संसद में मोदी के संबोधन के बाद कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में बार-बार झूठ बोल रहे हैं। विपक्ष ने कहा कि वे अपनी नाकामी छिपाने के लिए नेहरू का नाम ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेहरू जी ने पूरा जीवन देश की सेवा में लगाया। मुझे इसके लिए किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। 

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस (Congress)पर जमकर निशाना साधा। मंगलवार शाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया। 

सोवमार को संसद में मोदी ने जवाहर लाल नेहरू के पुराने भाषणों का जिक्र कर उनकी महंगाई पर नीति को लेकर सवाल उठाए थे। आज मोदी ने जवाहर लाल नेहरू का 1955 में गोवा को लेकर दिया बयान कोट किया। इस पर राहुल ने कहा कि मेरे परनाना ने देश की सेवा की, मुझे किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। उन्होंने अपना पूरा जीवन इस देश को दिया। मुझे अपने परनाना (पंडित नेहरू) के लिए किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। उन्होंने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वह कांग्रेस से डरते हैं क्योंकि कांग्रेस सच बोलती है। मोदी का पूरा भाषण कांग्रेस के ऊपर। कांग्रेस ने क्या किया, क्या नहीं किया।

संसद में लता मंगेशकर के भाई का जिक्र, मोदी ने कहा- कांग्रेस ने उनके साथ कैसा सलूक किया, देश को जानना चाहिए

मोदी पर झूठ बोलने का आरोप 
संसद में मोदी के संबोधन के बाद कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में बार-बार झूठ बोल रहे हैं। विपक्ष ने कहा कि वे अपनी नाकामी छिपाने के लिए नेहरू का नाम ले रहे हैं। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा भी किया कि कांग्रेस के होने के कारण आज देश का संविधान है और कभी दो सांसदों वाली पार्टी रही भाजपा सत्ता तक पहुंच गई।

गोवा को नेहरू जी की वजह से 15 साल ज्यादा गुलामी झेलनी पड़ी, उन्हें गोवा से ज्यादा अपनी छवि की चिंता थी : मोदी

सुरजेवाला ने किया हमला
मोदी ने कांग्रेस पर सवाल उठाए थे। इसके जवाब में सुरजेवाला ने दावा किया - मोदी सरकार न होती तो –महा-महंगाई का बोझ न होता, 100 रुपए पार पेट्रोल-डीजल न होता, 200 रुपए पार खाने का तेल न होता, 1,000 रुपए के पार गैस सिलेंडर न होता, 205 प्रतिशत रेल किराया न बढ़ा होता, जूते-चप्पलों पर 18 प्रतिशत टैक्स न लगा होता, लोगों का बजट लूटना सरकार का धर्म न होता। 

मोदी का विपक्ष पर निशाना, अर्बन नक्सल, इतिहास से लेकर तीन तलाक के मुद्दे पर कांग्रेस की याद्दाश्त ठीक की