सार

PM मोदी ने हाल ही में Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने सूखाग्रस्त कर्नाटक को फंड नहीं देने के आरोपों की पूरी हकीकत बताई।

लोकसभा चुनाव-2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे ज्यादा किसी चीज पर जोर दे रहे हैं तो वो है 'मोदी की गारंटी'। अपने 10 साल के कामकाज को लेकर वो जनता के बीच जा रहे हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान राजेश कालरा, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन, एशियानेक्स्ट डिजिटल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, अजीत हनमक्कानवार, एडिटर एशियानेट सुवर्णा न्यूज और सिंधु सूर्यकुमार, एग्जीक्यूटिव एडिटर, एशियानेट न्यूज ने देश के हर बड़े मुद्दे से जुड़े सवाल किए, जिनका पीएम ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया।

आपदा संकट राजनीतिक खेल का मैदान न बने
पीएम मोदी ने कहा- ये हमारे समय से नहीं लंबे अरसे से कुछ व्यवस्थाएं निर्धारित हो चुकी हैं। कोई भी आपदा हो, उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। किसी भी इलाके में आपदा हो, उसे अत्यंत संवेदनशीलता के साथ लेना चाहिए। ये नहीं सोचना चाहिए कि वहां कि सरकार है भुगतेगी। जी नहीं, आपदा आती है तो सरकारें बाद में, सबसे पहले आम नागरिक परेशान होता है। और हम सबकी जिम्मेवारी नागरिकों के प्रति है। इसलिए ये राजनीतिक खेल का मैदान नहीं है, होना भी नहीं चाहिए।

कर्नाटक को समय पर जा चुका 900 करोड़ रुपए का फंड
PM ने आगे कहा- दूसरा, मेथड क्या है एसडीआरएफ। 900 करोड़ रुपए का फंड समय पर कर्नाटक को जा चुका है। कोई बकाया नहीं है। इसके अलावा प्राकृतिक आपदाओं के लिए एक इंटर-मिनिस्ट्रियल टीम होती है, वो प्रभावित एरिया में जाती है उसका सर्वे करती है। सरकार अपना पिटीशन देती है फिर एक कमेटी होती है, जिसमें पॉलिटिशियन नहीं प्रोफेशनल्स होते हैं, वे मिलकर जायजा लेते हैं और अगर ऐसी कोई विशेष परिस्थिति आती है कि और ज्यादा फंड की जरूरत है तो उसको दिया जाता है।

पॉलिटिकल माइलेज के लिए अड़ंगे लगाना आजकल फैशन हो गया
PM मोदी ने आगे कहा- भारत सरकार ने इलेक्शन कमीशन को लिखा कि ऐसे संकट के समय हम और अधिक मदद करना चाहते हैं, इसलिए हमें इसकी परमिशन दें। लेकिन राजनीतिक फायदा उठाना आजकल का फैशन हो गया है। सुप्रीम कोर्ट में जाकर अड़ंगे डाल दो। अब केरल के लोग गए थे, सुप्रीम कोर्ट ने उनको कितना लताड़ा है। अब पॉलिटिकल माइलेज लेने के लिए भले कुछ भी कर लो, लेकिन सच्चाई पता है उन लोगों को। और मैं ये मानता हूं कि मीडिया को हकीकत को सच्चे अर्थ में लोगों के सामने रखना चाहिए ताकि देश का नुकसान न हो। न भारत सरकार की भलाई के लिए और न राज्य सरकार की भलाई के लिए, लेकिन लोगों की भलाई के लिए चीजों को तराजू में तौलकर रखना चाहिए।

PM Modi with Asianet News: Watch Full Interview

Asianet News Exclusive: PM Modi का धमाकेदार इंटरव्यू, 1st टाइम हर मुद्दे पर दिया इनडेप्थ जवाब