सार

PM मोदी ने हाल ही में Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने नॉन बीजेपी सरकारों और गवर्नर के बीच तनातनी के सवाल पर भी काफी कुछ कहा।

लोकसभा चुनाव-2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे ज्यादा किसी चीज पर जोर दे रहे हैं तो वो है 'मोदी की गारंटी'। अपने 10 साल के कामकाज को लेकर वो जनता के बीच जा रहे हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान राजेश कालरा, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन, एशियानेक्स्ट डिजिटल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, अजीत हनमक्कानवार, एडिटर एशियानेट सुवर्णा न्यूज और सिंधु सूर्यकुमार, एग्जीक्यूटिव एडिटर, एशियानेट न्यूज ने देश के हर बड़े मुद्दे से जुड़े सवाल किए, जिनका पीएम ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया।

गवर्नर संविधान द्वारा निर्मित पद, उनका सम्मान सरकारों का दायित्व

मैं गवर्नर के पहले एक बात बताता हूं। मैं, उनसे पूछना चाहता हूं जिन्हें 5-6 दशकों से सरकार चलाने का अनुभव है। दुनिया के दुश्मन देश भी हों, होस्टाइल कंट्री हो, विरोधी देश हो, वहां भी हमारे जो मिशंस होते हैं ना, उनकी पूरी चिंता वो रिस्पेक्टिव कंट्री करती है। उनकी सुरक्षा, उनकी व्यवस्था सबकुछ। दुश्मन देशों में भी हमारे देश के राजदूत को या हमारी यहां की टीम को उतनी ही सुरक्षा और सम्मान दिया जाता है। ये तो मेरा देश है, मेरा राज्य है और संविधान द्वारा निर्मित गवर्नर की पोस्ट है, क्या उसका मान-सम्मान, मर्यादा उन राज्य सरकारों का दायित्व नहीं है। ये कैसे चलेगा?

केरल में गवर्नर के सामने लेफ्ट के लोगों ने हुड़दंग किया

अब आप कल्पना कीजिए कि केरल के गवर्नर एयरपोर्ट जा रहे हैं और लेफ्ट के साथी मिलकर उनके सामने हुड़दंग कर दें, ये क्या शोभा देता है उनकी सरकार को। मैंने कहीं किसी अखबार में कॉलम पढ़ा। हमारे गवर्नर साहब तो बहुत सहन करते हैं और बोलते नहीं हैं। लेकिन आरिफ साहब को जो उनके यहां बजटरी प्रोविजंस का पैसा मिलना चाहिए, यहां तक कि खाना बंद करवा दिया था केरल में गवर्नर का।

संवैधानिक पदों की गरिमा बनाए रखना जरूरी

पीएम मोदी ने कहा- मुझे याद है महाराष्ट्र में एक बार गवर्नर को ट्रैवल करना था, उनको हेलिकॉप्टर नहीं दिया। पहले से तय कार्यक्रम था, लास्ट मोमेंट पर कैंसिल करना पड़ा। अब आप मुझे बताइए तमिलनाडु में गवर्नर के घर के बाहर पेट्रोल बम फेंके गए। क्या राज्य सरकार को ये शोभा देता है? संवैधानिक पदों की गरिमा बनाए रखना चाहिए। मैं तो राज्य में रहा हूं, मेरे ऊपर तो सारे कांग्रेस के गवर्नर थे। मुझे कभी प्रॉब्लम नहीं आई। मैं उनका मान-सम्मान करता था, वो मेरा रखते थे और ये सालों से चलता आया है। अब आज सहन नहीं कर पाते हैं।

PM Modi with Asianet News: Watch Full Interview

Asianet News Exclusive: PM Modi का धमाकेदार इंटरव्यू, 1st टाइम हर मुद्दे पर दिया इनडेप्थ जवाब