सार
पीएम मोदी ने हाल ही में Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने साउथ की सरकारों पर बात करते हुए कहा कि वहां फैमिली रन सरकारें चल रही हैं, जो आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई हैं।
लोकसभा चुनाव-2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे ज्यादा किसी चीज पर जोर दे रहे हैं तो वो है 'मोदी की गारंटी'। अपने 10 साल के कामकाज को लेकर वो जनता के बीच जा रहे हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान राजेश कालरा, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन, एशियानेक्स्ट डिजिटल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, अजीत हनमक्कानवार, एडिटर एशियानेट सुवर्णा न्यूज और सिंधु सूर्यकुमार, एग्जीक्यूटिव एडिटर, एशियानेट न्यूज ने देश के हर बड़े मुद्दे से जुड़े सवाल किए, जिनका पीएम ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया।
साउथ में भ्रष्टाचार में डूबी फैमिली रन सरकारें
PM मोदी ने साउथ की सरकारों में फैले भ्रष्टाचार पर बात करते हुए कहा- वहां जो सरकारें हैं, उनकी पहचान क्या बन गई है। चाहे कांग्रेस हो, चाहे एलडीएफ हो, चाहे डीएमके हो, सब जगह पर क्या पहचान है। आज हम पुड्डुचेरी में सरकार में हैं। अंडमान निकोबार में हमारा सांसद जीतकर आता है, जहां पर सबसे ज्यादा हमारे साउथ इंडियन और बंगाली भाई-बहन भी रहते हैं। इसलिए ये सिम्पलीफिकेशन हो रहा है। अब इनकी सरकारों का तरीका क्या है, पूरी तरह ये फैमिली रन सरकारें हैं। आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हैं।
PM Modi with Asianet News: Watch Full Interview