सार
PM मोदी ने हाल ही में Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में डूबी पिनराई विजयन सरकार को हमने हमेशा बेनकाब करने का काम किया है।
लोकसभा चुनाव-2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबसे ज्यादा किसी चीज पर जोर दे रहे हैं तो वो है 'मोदी की गारंटी'। अपने 10 साल के कामकाज को लेकर वो जनता के बीच जा रहे हैं। हाल ही में पीएम मोदी ने Asianet News को अब तक का सबसे इनडेप्थ इंटरव्यू दिया। इस दौरान राजेश कालरा, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन, एशियानेक्स्ट डिजिटल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, अजीत हनमक्कानवार, एडिटर एशियानेट सुवर्णा न्यूज और सिंधु सूर्यकुमार, एग्जीक्यूटिव एडिटर, एशियानेट न्यूज ने देश के हर बड़े मुद्दे से जुड़े सवाल किए, जिनका पीएम ने बड़ी बेबाकी से जवाब दिया।
कांग्रेस और कम्युनिस्ट एक ही सिक्के के दो पहलू
PM ने कहा- मोदी के सॉफ्ट होने या हार्ड होने का कोई मतलब ही नहीं है। ये काम इंस्टिट्यूशंस करती हैं, स्वतंत्र रूप से करती हैं और न मेरी सरकार ने न प्रधानमंत्री को ऐसी चीजों में टांग अड़ानी चाहिए। मेरा सिद्धांत है। जहां तक कांग्रेस और कम्युनिस्ट का सवाल है, मैं कहता हूं ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। भ्रष्टाचार में डूबी पिनराई सरकार को हमने हमेशा बेनकाब किया है, मेरी यूनिट ने किया है क्योंकि, अब देखिए 15 अप्रैल का भाषण, गोल्ड स्मग्लिंग मामले में हमने सीएम ऑफिस की ओर इशारा किया। कम्युनिस्ट पार्टी को दो बुराइयों की कभी पहचान नहीं थी। न परिवारवाद का आरोप होता था, न भ्रष्टाचार का आरोप होता था। आज इन दोनों में केरल की कम्युनिस्ट पार्टी ने औरों को भी पीछे छोड़ दिया है। यानी बिहार के जो कुछ बदनाम राजनेता हैं, उससे भी बुरा हाल परिवारवाद का केरल की कम्युनिस्ट पार्टी में दिखता है।
भ्रष्टाचार के मामले में CPM को हमने किया बेनकाब
प्रधानमंत्री ने आगे कहा- सीपीएम ने को-ऑपरेटिव बैंक को लूटा है, उसको बेनकाब करने का काम हमने ही किया है और आनेवाले दिनों में भी लोगों को न्याय दिलाने के लिए हम तैयार हैं। और कांग्रेस केरल में बोलेगी इन्हें जेल में डालो और अगर हम जेल में डालेंगे तो दिल्ली आकर बयान देंगे कि देखिए राजनेताओं के प्रति बदले की भावना से काम कर रहे हैं। अब दो प्रकार की बातें करने वाले लोगों को देश कभी स्वीकार नहीं कर सकता है।
PM Modi with Asianet News: Watch Full Interview