सार

कुपवाड़ा के रहने वाले इस आतंकी के जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिश में शामिल होने के सबूत मिले हैं। यह पाकिस्तान के जैश कमांडर के लगातार संपर्क में था।

NIA Arrested Jaish e Mohammad operative: जम्मू-कश्मीर में एनआईए को बड़ी सफलता मिली है। एनआईए ने जैश-ए-मोहम्मद के एक सदस्य को अरेस्ट करने में सफलता पाई है। कुपवाड़ा के रहने वाले इस आतंकी के जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिश में शामिल होने के सबूत मिले हैं। यह पाकिस्तान के जैश कमांडर के लगातार संपर्क में था और उसके आर्डर पर यहां षड़यंत्र रचता और उसको अंजाम तक पहुंचाता था।

कुपवाड़ा का रहने वाला है पकड़ा गया जैश सदस्य

एनआईए ने बताया कि गिरफ्तार किया गया जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य कुपवाड़ा का रहने वाला है। जांच एजेंसी के अनुसार, इसकी पहचान कुपवाड़ा जिले के मोहम्मद उबैद मलिक के रूप में हुई है। यह जम्मू-कश्मीर में आतंकी साजिश मामले में संलिप्त रहा है। एनआईए अधिकारियों ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेटिव मोहम्मद उबैद मलिक पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद कमांडर के लगातार संपर्क में था। जांच से पता चला कि आरोपी पाकिस्तान स्थित कमांडर को गुप्त सूचना भेजता था। वह विशेष रूप से सैनिकों और सुरक्षा बलों की आवाजाही व गतिविधियों के बारे में सूचना लीक करता था।

पूंछ में सेना के जवानों पर हुए आतंकी हमले में था जैश के ही एक संगठन का हाथ…

जम्मू-कश्मीर के पुंछ (Poonch Terror Attack) में हुए आतंकी हमले में पांच जवानों की मौत मामले की जांच NIA (National Investigation Agency) कर रही है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े संगठन PAFF (People's Anti-Fascist Front) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान मारे गए थे। हवलदार मनदीप सिंह, लांस नायक देवाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह और सिपाही सेवक सिंह ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दी थी। ये जवान राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के थे। इन्हें इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात किया गया था। भारतीय सेना के उत्तरी कमान ने बताया कि आतंकियों ने भारी बारिश और लो विजिबिलिटी का फायदा उठाते हुए हमला किया था। आतंकियों ने तीन तरफ से घेरकर जवानों को ले जा रही गाड़ी पर गोलीबारी की थी। पढ़िए पूरी खबर…