सार

प्रधानमंत्री मोदी ने एनसीसी के 75 सफल वर्षों के उपलक्ष्य में एक विशेष डे कवर के साथ 75 रुपये का एक मेमोरियल क्वाइन भी जारी किया। राजधानी दिल्ली के करियप्पा मैदान में एनसीसी की रैली 75वें स्थापना दिवस पर आयोजित था।

NCC 75th foundation day rally: एनसीसी रैली को संबोधित करते हुए शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का समय आ गया है। आज पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है और इसका सबसे बड़ा कारण भारत के युवा हैं। 'युवा शक्ति' भारत की विकास यात्रा की प्रेरक शक्ति है। उन्होंने कहा कि देश के विकास में एनसीसी के योगदान का इतिहास रहा है। उनके राष्ट्रनिर्माण के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। भारत को एनसीसी कैडेट्स के दृढ़ संकल्प और सेवा भावना पर गर्व है।

पीएम मोदी शनिवार को एनसीसी के 75वें वर्षगांठ समारोह रैली को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने एनसीसी के 75 सफल वर्षों के उपलक्ष्य में एक विशेष डे कवर के साथ 75 रुपये का एक मेमोरियल क्वाइन भी जारी किया। राजधानी दिल्ली के करियप्पा मैदान में एनसीसी की रैली 75वें स्थापना दिवस पर आयोजित था। इस रैली में 19 देशों के 196 अधिकारी और कैडेट भाग ले रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा-तीनों सेनाओं में महिलाओं की संख्या बढ़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनसीसी अपने गठन के 75 साल मना रहा है। जिन्होंने पिछले 75 वर्षों में एनसीसी का प्रतिनिधित्व किया है, वे इसका हिस्सा रहे हैं, मैं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की सराहना करता हूं। भारत को एनसीसी कैडेटों के दृढ़ संकल्प और सेवा की भावना पर गर्व है। भारत के रक्षा क्षेत्र में सुधारों से देश के युवाओं को लाभ मिल रहा है। पिछले 8 सालों में पुलिस और अर्धसैनिक बलों में हमारी बेटियों की संख्या दोगुनी हो गई है। आज हम सशस्त्र बलों के तीनों अंगों में महिलाओं की संख्या को देख रहे हैं और उनकी हर जगह तैनाती की जा रही है।

भारत को विभाजित करने का हो रहा प्रयास

पीएम मोदी ने कहा कि देश को विभाजित करने का प्रयास किया जा रहा है। इन प्रयासों के खिलाफ सावधानी बरतने की जरूरत है। देश को तोड़ने के लिए बहाने ढूंढ़े जाते हैं। भांति-भांति की बातें निकालकर मां भारती के संतानों में दरारें पैदा करने की कोशिश हो रही है। इस तरह के प्रयासों के बावजूद, भारत के लोगों के बीच कभी मतभेद नहीं होंगे। इन साजिशों के खिलाफ एकता ही हमारी ताकत है। एकता का परम मंत्र भारत की ताकत है। यही एकमात्र तरीका है जिससे भारत भव्यता हासिल करेगा।

यह भी पढ़ें:

बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी के साथ Republic day समारोह का होगा समापन, 29 मनमोहक भारतीय धुनें और 3500 ड्रोन का शो होगा मुख्य आकर्षण

भगवान श्री देवनारायण जी के अवतरण महोत्सव में PM मोदी को देखने-सुनने उमड़ा हुजूम, देखें कुछ PHOTOS