- Home
- National News
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुने गए एनडीए के नेता, हुआ जोरदार स्वागत, फोटोज में देखिए मीटिंग की हाईलाइट्स...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुने गए एनडीए के नेता, हुआ जोरदार स्वागत, फोटोज में देखिए मीटिंग की हाईलाइट्स...
- FB
- TW
- Linkdin
लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने 293 सीटें हासिल की हैं। इस चुनाव में किसी भी पार्टी को अकेले अपने दम पर सरकार बनाने का जनादेश नहीं मिला है।
शुक्रवार को एनडीए के नेताओं की मीटिंग हुई। इसमें संसदीय दल के नेता का चुनाव हुआ। बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार संसदीय दल के नेता के रूप में प्रतावित किया।
बीजेपी सहित अन्य सभी दलों के नेताओं ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया।
नेता चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका अभिवादन किया। सबने फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया।
संसद हाल में पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एनडीए दलों के नेताओं और नवनिर्वाचित सांसदों, बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों-उपमुख्यमंत्रियों ने स्वागत अभिनंनदन किया।
पीएम नरेंद्र मोदी को नेता चुने जाने के लिए एनडीए दलों के प्रमुखों व सीनियर नेताओं की मीटिंग बुलाई गई थी।
एनडीए संसदीय दल की मीटिंग संसद हॉल में हुई। संसद हॉल में संविधान की एक कॉपी रखी हुई है। हॉल में पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे संविधान के पास पहुंचे।
पीएम मोदी ने संविधान को झुककर नमन किया।
संविधान को झुककर नमन करने के बाद पीएम मोदी ने उसे अपने हाथ में उठा लिया। इसके बाद उन्होंने संविधान को माथे पर लगाया।
नरेंद्र मोदी रविवार 9 जून को शाम 6 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए की सरकार बनने के साथ नरेंद्र मोदी रविवार 9 जून को शाम 6 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को 293 सीटें मिली हैं। विपक्ष के इंडिया गठबंधन को 234 सीटें हैं। बीजेपी को पिछले दो चुनावों की तरह अकेले अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं हुई है। इस बार एनडीए के अन्य सहयोगी दलों का साथ मिलने के बाद उसने बहुमत का जादुई आकंड़ा छुआ है। मोदी 3.0 में आंध्र प्रदेश की तेलुगुदेशम पार्टी और बिहार की जेडीयू का अहम रोल होगा। दोनों पार्टियों के नेता चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार, किंगमेकर बनकर इस बार उभरे हैं।
यह भी पढ़ें:
कांग्रेस में शामिल होंगे उसके दो बागी निर्दल सांसद, अब राहुल गांधी की पार्टी के पास 101 सांसद