- Home
- National News
- बाढ़ में डूबा श्रीलंका… भारत के 80 NDRF कमांडो पहुंचे बचाने, तस्वीरें देखें मिशन की झलक
बाढ़ में डूबा श्रीलंका… भारत के 80 NDRF कमांडो पहुंचे बचाने, तस्वीरें देखें मिशन की झलक
साइक्लोन दितवाहा की वजह से पूर्वी श्रीलंका में आई बाढ़ और लैंडस्लाइड के बाद, भारत ने तुरंत NDRF के 80 बचावकर्मियों की दो टीमें और राहत का सामान भेजा। टीमें अब ऑपरेशन सागर बंधु के तहत कोलंबो में बचाव मिशन संभाल रही हैं। जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं।

भारत ने साइक्लोन दितवाहा की वजह से आई बाढ़ और लैंडस्लाइड के बाद मदद के लिए श्रीलंका में 80 लोगों की NDRF टीम भेजी। बचावकर्मियों ने नई दिल्ली एयरबेस पर मिशन से पहले तैयारी पूरी कर ली।
ऑपरेशन 'सागर बंधु' का हिस्सा, NDRF यूनिट्स ने नई दिल्ली एयरफील्ड से उड़ान भरी। तस्वीरों में टीमों को राहत का सामान और उपकरण स्पेशल फ्लाइट्स में लोड करते हुए दिखाया गया है।
NDRF कमांडो लेटेस्ट बचाव उपकरण और मेडिकल किट के साथ रवाना हुए। तस्वीरों में टीम को आखिरी ब्रीफिंग लेते हुए दिखाया गया है, जहां अधिकारी मिशन की स्ट्रेटेजी समझा रहे हैं।
बचाव दल पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड में फंसे लोगों को बचाने की तैयारी कर रहे हैं। फ़ोटो में NDRF के लोग प्रोटेक्टिव गियर पहने और ऑपरेशन की प्लानिंग करते दिख रहे हैं।
भारत का 'सागर बंधु' मिशन दोनों देशों के बीच मानवीय संबंधों को मज़बूत करता है। फ़ोटो इस सहयोग की संवेदनशीलता और ज़रूरत को दिखाती हैं, और हर फ़्रेम में बचाव ऑपरेशन की रफ़्तार साफ़ दिख रही है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

