सार
दिल्ली के LNJP हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने एक जिंदा बच्ची को मृत घोषित कर दिया। परिजन नवजात बच्ची को लेकर घर पहुंचे और डिब्बा खोलकर देखा तो वह जिंदा थी। घटना का वीडियो वायरल हो गया है।
नई दिल्ली। दिल्ली के जाने माने अस्पताल LNJP का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग एक डिब्बे को लिए हुए हैं। उस डिब्बे में रखी नवजात बच्ची जिंदा है। वह हाथ-पैर डुला रही है। यह वही बच्ची है जिसे चंद घंटे पहले डॉक्टर ने मृत घोषित कर डिब्बा में पैक कर परिजनों को दे दिया था।
घटना रविवार दोपहर करीब दो बजे की है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार वे प्रसव पीड़ा होने पर गर्भवती महिला को अस्पताल ले गए थे। वहां महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। अस्पताल के डॉक्टर ने बच्ची को मृत बता दिया। इसके बाद बच्ची को डिब्बे में पैक कर परिजनों को दे दिया गया।
घर जाकर डिब्बा खोला तो जिंदा थी बच्ची
रोते-बिलखते परिजन घर पहुंचे। दरवाजे पर उन्होंने डिब्बा खोला तो हैरान रह गए। जिस बच्ची को डॉक्टर ने मरा हुआ बताया था वह जिंदा थी। बच्ची अपने हाथ-पैर हिला रही थी। इस दौरान परिजनों ने बच्ची का वीडियो बनाया। इसके बाद वे बच्ची को लेकर अस्पताल गए ताकि उसका ठीक से इलाज हो सके।
यह भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे बोले- रावण नहीं रख सकता राम का धनुष, चुनाव चिह्न चुरा सकते हो ठाकरे नाम नहीं
पहले डॉक्टरों ने किया इलाज से इनकार
परिजन अस्पताल पहुंचे तो हॉस्पिटल के लोगों को परेशानी हो गई कि जिस बच्ची को मृत बताया उसका इलाज कैसे करें। लिहाजा डॉक्टरों ने उसे देखने से मना कर दिया। घटना की जानकारी सेंट्रल डीसीपी को मिली तो उन्होंने तुरंत संज्ञान लेते अस्पताल के बड़े डॉक्टरों से संपर्क किया। इसके बाद बच्ची को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। सोमवार दोपहर तक बच्ची का इलाज चल रहा था।
यह भी पढ़ें- कश्मीर से सैनिकों की तैनाती कम करने जा रही सरकार, सिर्फ LoC पर रहेंगे आर्मी के जवान