जान बचाने रस्सियों पर लटके नेता, 10 PHOTO में 'बदहाल नेपाल' की बदरंग तस्वीर
नेपाल में प्रदर्शनकारियों ने जहां प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और दूसरे कई मंत्रियों के घरों में आग लगा दी, वहीं कुछ को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू करना पड़ा। जनता के गुस्से से नेताओं को बचाने का एक वीडियो सामने आया, जिसमें कई नेता रस्सी में लटके दिख रहे हैं।

नेपाल में भड़की हिंसा के बाद जनता ने नेताओं को सड़कों पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान एक मकान की छत से कुछ नेताओं को हेलिकॉप्टर में रस्सी बांधकर निकालना पड़ा। इस दौरान एक ही रस्सी पर कई लोग लटके दिखे।
नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थित सबसे ऊंचे हिल्टन होटल को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया। यह होटल जुलाई 2024 में बनकर तैयार हुआ था। इसे बनाने में 500 करोड़ भारतीय रुपए खर्च हुए थे।
नेपाल के झापा में बुधवार को कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद जले हुए अवशेषों के पास बैठा एक शख्स।
बुधवार को काठमांडू में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा हिल्टन होटल में आग लगा दी गई, जिसके बाहर सड़क पर मलबा पड़ा हुआ है।
नेपाल के झापा में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद सड़क पर वाहनों के जले हुए अवशेष।
काठमांडू में कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कांतिपुर मीडिया समूह के हेडक्वार्टर में आग लगा दी।
बुधवार को काठमांडू में भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा नेपाल के राष्ट्रपति भवन में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई, जिसके बाद वहां भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया।
झापा में बुधवार को कथित भ्रष्टाचार को लेकर सरकार के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन के बाद सड़क से मलबा हटाते लोग।
नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बाद उग्र भीड़ ने जहां-तहां सरकारी वाहनों को फूंक दिया। सड़कों पर अब भी इनका मलबा बिखरा हुआ है।
नेपाल की राजधानी काठमांडू में हिंसा के बाद एक सड़क का नजारा। पूरी बिल्डिंग को आग के हवाले कर दिया गया, जिससे भारी नुकसान पहुंचा है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.