New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में कई लोगों की मौत के बाद कांग्रेस ने रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। 

New Delhi Railway Station Stampede: शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद कांग्रेस ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस का आरोप है कि जब रेलवे स्टेशन पर महिलाएं और बच्चे भीड़ में दबकर अपनी जान गंवा रहे थे, तब रेल मंत्री इस खबर को दबाने और मौत के आंकड़े छिपाने में जुटे थे।

भगदड़ के बाद कांग्रेस ने अश्विनी वैष्णव से की इस्तीफे की मांग

कांग्रेस ने सोशल मीडिया एक्स पर भगदड़ की दर्दनाक तस्वीरों और एक वीडियो के साथ पोस्ट शेयर किया है। इसमें लिखा गया, "नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था के कारण भगदड़ मची, जिससे कई लोगों की जान चली गई, यहां तक कि मासूम बच्चों की भी मौत हो गई। इस बीच, बेशर्म रेल मंत्री सब चंगा सी की रट लगाए बैठे थे, खबर दबाने और मौत छिपाने में व्यस्त थे। ऐसे निर्लज्ज व्यक्ति को मंत्री पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है। रेल मंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए और देश से माफी मांगनी चाहिए।"

Scroll to load tweet…

बता दें कि जब भगदड़ की सूचना मिली थी तब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा था कि स्थिति अब नियंत्रण में है और घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि भारी भीड़ के बावजूद रेलवे स्टेशन पर पुलिस और प्रशासन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। चश्मदीदों के अनुसार, स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी थी, जिससे भगदड़ के दौरान हालात और बिगड़ गए।

 यह भी पढ़ें: बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक, नई दिल्ली स्टेशन भगदड़ मे कितनों की गई जान, देखें पूरी लिस्ट