PHOTOS: बेहद खूबसूरत है नया लोकसभा हॉल, अंदर से ऐसी दिखती है नई पार्लियामेंट
- FB
- TW
- Linkdin
नए पार्लियामेंट की राज्यसभा
नए पार्लियामेंट की राज्यसभा बनकर तैयार हो गई है। अब राज्यसभा की तस्वीर सामने आई है। यह पूरा हॉल बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है।
नए पार्लियामेंट का एंट्री गेट
यह नए संसद भवन का एंट्री गेट है। लाइटों से जगमगाता मैन एंट्री एरिया बेहद खूबसूरत लग रहा है। सेफ्टी फीचर के साथ इसे तैयार किया गया है।
नए पार्लियामेंट का ओपन प्रिमिसिस
यह नई पार्लियामेंट का प्रिमिसिस है। पार्लियामेंट के अंदर ही गार्डन की शक्ल का स्पेस रखा है। जहां आराम से टहल या घूम सकें।
नए पार्लियामेंट का कमिटी हॉल
यह फोटो पा्लियामेंट की नई कमिटी हॉल का है। यहां समितियों की बैठके होंगी। इस हॉल अपडेटेड तकनीक से लैस रखा गया है।
नए पार्लियामेंट में लाइब्रेरी हॉल
नए पार्लियामेंट भवन में लाइब्रेरी हॉल बनकर तैयार हुआ। इसमें संसद किसी मुद्दे पर रिसर्च कर सकें। लाइब्रेरी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
नए पार्लियामेंट का सेंट्रल लॉन्ज
यह नए पार्लियामेंट का सेंट्रल लॉन्ज है। यह एक तरह का ओपन कोर्टियार्ड स्टाइल है। इसके बाहर राष्ट्रीय पेड़ लगाया गया है। यह संसदों के लिए ओपन स्पेस है।
नए पार्लियामेंट भवन में कॉन्सटिट्यूशन हॉल
यह नए पार्लियामेंट भवन में कॉन्सटिट्यूशन हॉल है। यह स्टेट ऑफ आर्ट कॉन्स्टिट्यूशनल हॉल है। इसमें संविधान से जुड़े चीजें रखी जाएंगी।
नए पार्लियामेंट में ऑफिस स्पेस
यह देश का नए पार्लियामेंट भवन में ऑफिस स्पेस है। सभी तरह के ऑफिस इस स्टाइल के तैयार किए गए हैं। यह भी सेफ्टी फीचर से लैस है।