- Home
- National News
- नया संसद भवन: चीन-जापान और अमेरिका से कितना भव्य है भारत का नया संसद भवन, यह 1 खासियत किसी के पास नहीं- देखें 10 इनसाइड PHOTOS
नया संसद भवन: चीन-जापान और अमेरिका से कितना भव्य है भारत का नया संसद भवन, यह 1 खासियत किसी के पास नहीं- देखें 10 इनसाइड PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
28 मई को होगा नए संसद भवन का उद्घाटन
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई 2023 को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के उप सभापति हरिबंश सहित कई सीनियर मिनिस्टर्स भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा देश की सभी राजनैतिक पार्टियों को निमंत्रण भेजा गया है।
आत्मनिर्भरता का साक्षी नया संसद भवन
नया संसद भवन सिर्फ एक बिल्डिंग ही नहीं है बल्कि यह नए भारत के शानदार इतिहास का साक्षी है। देश में आने वाली पीढ़ियां नए संसद भवन की भव्यता देखकर यह जान पाएंगी कि कैसे 21वीं सदी का भारत नए-नए अध्याय लिख रहा था। इतना ही नहीं इस बिल्डिंग का डिजाइन भारतीय कंपनी और भारतीय लोगों ने तैयार किया है। इसके निर्माण में राजस्थान के जयपुर और जालौर की खूबसूरत मार्बल ग्रेनाइट का प्रयोग किया गया है।
नए संसद भवन में बैठ सकेंगे 1280 सांसद
नए संसद भवन में लोकसभा की 888 सीटें हैं। राज्यसभा में कुल 384 सांसदों के बैठने की जगह तय की गई है। जबकि दोनों सदनों की संयुक्त मीटिंग के दौरान कुल 1280 सांसद एक साथ बैठ सकते हैं। संसद भवन का कांफ्रेस हाल वुडेन फ्लोरिंग से लैस है जबकि फ्लोर पर भदोही की हाथ से बुनी हुई कालीनें बिछाई गई हैं।
28 महीने में बनकर तैयार हुआ है नया संसद भवन
नए संसद भवन का 28 नंबर से बहुत बड़ा कनेक्शन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन के निर्माण की आधारशिला रखी थी और अब 28 मई 2023 को इसका उद्घाटन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। नया संसद भवन 28 महीने के रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है।
1200 करोड़ की लागत से हुआ नए संसद का निर्माण
न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग का निर्माण 1200 करोड़ रुपए से किया गया है। शुरूआत में यानि 2020 में 861.9 Cr. बजट जारी किया था लेकिन इसके बाद इसकी लागत 1,200 करोड़ तक और बढ़ाई गई है। स्वदेशी कंपनी टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड ने नए संसद भवन का निर्माण किया है।
64,500 वर्गमीटर में फैला है नया संसद भवन
नई दिल्ली के दिल में यह नया संसद भवन यानि न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग 64,500 वर्ग मीटर एरिया में फैला हुआ है। इसकी डिजाइनिंग बेहद शानदार है और गुजरात की आर्किटेक्ट कंपनी ने इसका डिजाइन तैयार किया है। मुख्य आर्किटेक्ट बिमल पटेल को 2019 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।
10 दिसंबर 2020 में पीएम मोदी ने किया था शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन की परिकल्पना की और 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन बिल्डिंग का शिलान्यास किया था। तब से बेहद तेजी से काम चला और 28 महीने में संसद भवन का निर्माण कार्य पूरा हुआ। 28 मई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे।
अमेरिकी सीनेट की तरह फुलप्रूफ सुरक्षा
भारत के नए संसद भवन की सिक्योरिटी कई मायनों में दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की तरह ही है। अमेरिकी संसद जिसे सीनेट के नाम से जाना जाता है, उसकी खूबसूरती से कहीं बेहतर भारत का नया संसद भवन है। अमेरिकी संसद भी द्विसदनीय है, जैसा कि भारतीय पार्लियामेंट है।
जापान का पार्लियामेंट हाऊस कैसा है
जापान का संसद भी द्विसदनीय है। वहां उच्च सदन को हाउस ऑफ काउंसिलर्स कहा जाता है। जबकि हाउस ऑफ रिप्रेसेंटेटिव को जापानी भाषा में शोगिन कहा जाता है। खूबसूरती के लिहाज से जापान का पार्लियामेंट भारत के पुराने संसद भवन की तरह है।
दुनिया का सबसे बड़ा संसद भवन चीन का है
दुनिया का सबसे बड़ा संसद चीन का है, जहां 3000 से अधिक प्रतिनिधियों के बैठने की जगह है। चीन की संसद को राष्ट्रीय असेंबली कहा जाता है। जनतांत्रिक गणराज्य चीन की राष्ट्रीय विधान मंडल का नाम नेशनल पीपुल्स कांग्रेस है। हालांकि भारत का नया संसद भवन बेहद शानदार है और 1280 सांसदों के एक साथ बैठने की सुविधा है।
यह भी पढ़ें