सार
जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज रविवार सुबह 10 बजे बेंगलुरू पहुंचेंगे। शोल्ज अपनी दो दिवसीय यात्रा पर 25 फरवरी को भारत आए हैं। वहीं 26 फरवरी को पीएम मोदी मन की बात करेंगे। पीएम ब्रज के होली महोत्सव पर अपनी बात कहेंगे।
News Brief: जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज रविवार सुबह 10 बजे बेंगलुरू पहुंचेंगे। अपनी दो दिवसीय यात्रा पर 25 फरवरी को भारत आए शोल्ज ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी। जर्मन चांसलर शोल्ज और भारत के पीएम मोदी के बीच आतंकवाद के साथ ही द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर बात हुई थी। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था- टेररिज्म के खिलाफ जंग में भारत और जर्मनी इस बात को लेकर सहमत हैं कि सीमा पार आतंकवाद का सफाया करने के लिए कड़े एक्शन लेने की जरूरत है।
1 - पीएम मोदी करेंगे 'मन की बात'
26 फरवरी को महीने का आखिरी रविवार है। पीएम मोदी रविवार को मन की बात करेंगे। इस दौरान वे देश को संबोधित करेंगे। इस बार का प्रोग्राम मथुरा के लिए खास होगा। पीएम ब्रज के होली महोत्सव पर मन की बात करेंगे। इसमें विशेष रूप से ब्रज के होली महोत्सव और विश्व प्रसिद्ध दाऊजी के हुरंगा पर पीएम बात करेंगे।
2- महाराष्ट्र की दो सीटों में उपचुनाव के लिए वोटिंग :
महाराष्ट्र की दो सीटों पुणे की चिंचवाड और कस्बा पेठ में उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। इस उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रवींद्र धंगेकर ने चुनाव में पैसे बांटे जाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को धरना शुरू कर दिया था। हालांकि, बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद उन्होंने धरना खत्म किया था।
3- शराब नीति केस में CBI करेगी मनीष सिसोदिया से पूछताछ :
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया शराब नीति केस में 26 फरवरी को सीबीआई (CBI) के सामने पेश होंगे। इस दौरान 'आप' के धरना-प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर सीबीआई मुख्यालय के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं।
4- डेनमार्क का शाही परिवार भारत के दौरे पर :
26 फरवरी को डेनमार्क के शहजादे फ्रेडरिक आंद्रे हेनरिक क्रिश्चियन और शहजादी मैरी एलिजाबेथभारत भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर आ रहे हैं। बता दें कि पिछले दो दशकों में डेनमार्क के शाही परिवार की यह भारत की पहली यात्रा होगी।
ये भी देखें :