आतिफ रशीद ने ट्वीट कर कहा- वेस्ट बंगाल के जाधवपुर मे दलित समाज के जले हुए टूटे हुए घरों की तस्वीरें इन घरों के लोग यहाँ से दो महीने से पलायन कर चुके हैं।

कोलकता. पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा के बाद मंगलवार को जांच के लिए जाधवपुर पहुंची राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) की टीम पर हमला किया गया है। जांच टीम के सदस्य आतिफ रशीद ने बताया कि जांच में हमने यह पाया कि करीब 40 से ज्यादा घरों को नुकसान हुआ है। इसी दौरान हम पर गुंडों ने भी हमला किया। आतिफ रशीद ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर करके दी है।

Scroll to load tweet…

उनके द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो इसमें कुछ लोग रशीद की ओर आते हुए दिख रहे हैं और CISF के जवान उन्हें रोक रहे हैं। वीडियो में रशीद कह रहे हैं कि हम यहां कोर्ट के आदेश पर आए हैं। 40 से ज्यादा घर नष्ट हो चुके हैं और कुछ गुंडों ने हमारे ऊपर और पुलिस पर हमला किया है। जिसके बाद हमने यहां से भगाने की कोशिश की। अगर हमारा यह हाल है तो आम जनता का क्या होगा। उन्होंने कहा कि हमने पुलिस को अपने आने की जानकारी दी थी, लेकिन पुलिस नहीं आई।

रशीद ने एक और वीडियो शेयर करते हुए लिखा- इस वीडियो को देखिए कैसे वेस्ट बंगाल के जाधवपुर में दंगाई CISF के जवानों के साथ भी मारपीट कर रहे हैं। मुझ तक पहुंचने के लिए CISF के जवानों की मौजूदगी में इनकी इतनी हिम्मत है तो आम आदमी जिसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपनी मर्जी से वोट किया तो उसका क्या हाल कर रखा होगा।

सांसद ने लिखा- लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह खत्म
इस बीच राज्यसभा सांसद स्वपन दासगुप्ता ने NHRC के सदस्य राजीव जैन को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा कि यहां लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से खत्म हो चुका है। लोगों को बिना किसी वजह के, सिर्फ राजनीतिक पसंद के लिए चुनाव के बाद लगातार जुल्म का शिकार होना पड़ा।

Scroll to load tweet…

क्या किया ट्वीट
आतिफ रशीद ने ट्वीट कर कहा- वेस्ट बंगाल के जाधवपुर मे दलित समाज के जले हुए टूटे हुए घरों की तस्वीरें इन घरों के लोग यहाँ से दो महीने से पलायन कर चुके हैं। गुनाह सिर्फ इतना अपनी मर्ज़ी से वोट देना हम सच जानने गए तो हम पर भी हमला किया गया यह लोग हमें मारने को चढ़ रहे हैं तो वह ग़रीब,दलित का क्या हाल किया होगा।